ग्राफिक एरा में महिलाओं की जिंदगी पर मंथन, 81 स्टूडेंट्स को मिलेंगे गोल्ड मेडल, रशियन छात्रों ने ली ट्रेनिंग
देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में कामकाजी महिलाओं की जिन्दगी पर मंथन किया गया। मौका था रिलुकिंग मदरहुड एंड वर्क लाइफ ट्रेड आफ्स विषय पर कार्यक्रम का आयोजन। कार्यक्रम में डिविन प्रो की सीइओ डा. जूही गर्ग, हिमालय इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस की डा. दीपा सिंह, रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन संगीता कठैत और रेड एफएम 93.5 की रजत शक्ति ने महिलाओं की जिम्मेदारियों और उनकी भूमिकाओं पर विचार व्यक्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन प्रो. के. पी. नौटियाल आॅडिटोरियम में किया गया। यह कार्यक्रम ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल सांइसेज डिपार्टमेण्ट ने आयोजित किया। कार्यक्रम में एचओडी डा. प्रभा लामा, डा. अंजली शर्मा, डा. भारती शर्मा, डा. निधी त्यागी, डा. कंचन यादव, डा. गौरव डिमरी और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दीक्षांत समारोह 19 को, 81 छात्र- छात्राओं को मिलेंगे गोल्ड मेडल
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का 11वा दीक्षांत समारोह 19 मई को होगा। इसमें 81 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। समारोह सुबह 11 बजे से सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगा। केंद्र के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रो. अभय करंदीकर मुख्य अतिथि होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समारोह में वर्ष 2022 और 2023 में उत्तीर्ण 5462 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी। इसमें 81 गोल्ड, 78 सिल्वर और 83 ब्रॉन्ज मेडल विजेता शामिल हैं। विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, ह्यूमैनिटीज सहित विभिन्न विषयों में शोध कार्य के लिए 60 शोधकर्ताओं को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राफिक एरा के चांसलर और नीति आयोग के मौजूदा सदस्य डॉ. वी. के. सारस्वत मौजूद रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रशिया के छात्रों ने ग्राफिक एरा में मैनेजमेंट की ट्रेनिंग ली। मास्को स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंटरनेशनल रिलेशंस यूनिवर्सिटी, रशिया के छात्र स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी आए थे। इन्होंने यहां 10 दिन की ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग में उन्हें एंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, पाइथन, लॉजिस्टिक्स सप्लाई चैन, आदि सिखाया गया। इसमें डिमित्री स्टूप्निकोव और सीनिआ कोरोविना शामिल थे। ट्रेनिंग का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।