ब्राह्मण महासभा ने कांवड़ियों का किया स्वागत, काराया जलपान

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड ने कावड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान उन्हें तिलक लगाया गया। उन पर पुष्प वर्षा की गई। साथ ही कांवड़ियों को जलपान कराया गया। देहरादून में हरिद्वार रोड स्थित आकाशवाणी भवन केंद्र के पास सुबह करीब 10 बजे से सभा की और से शिविर लगाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने बताया कि कांवड़ियों का स्वागत करने के साथ ही उन्हें दूध, केला व सेब आदि फल खिलाए गए। इस दौरान पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक के गिलास की बजाय कागज के गिलास का इस्तेमाल किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांवड़ियों का स्वागत करने वालों में कथावाचक सुभाष जोशी, लालचंद शर्मा, मनमोहन शर्मा, कैलाश डोभाल, प्रमोद मेहता, शशि शर्मा, वीरेंद्र दास, मुकेश गैरोला, आनंद पवार, राजेश, महासभा के मीडिया प्रभारी संजय गर्ग आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।