कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, हरिद्वार में अगला राष्ट्रीय अधिवेशन कराने का दिया प्रस्ताव

दिल्ली में हुई इस मुलाकात की जानकारी उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने दी। उन्होंने बताया कि ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा कि इससे पहले भी हरिद्वार में अखिल भारतीय कांग्रेस का कमेटी का अधिवेशन सफलतापूर्वक हो चुका है। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे। वह जल्द ही मां गंगा के दर्शन करने हरिद्वार का दौरा करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड की जनता के प्रति विशेष सम्मान जताते हुए कहा कि वे उत्तराखंड के लोगों की बहादुरी और ईमानदारी के कायल हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।