राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के बॉक्सरों ने जीते दो स्वर्ण और दो रजत पदक

राज्य स्तरीय जूनियन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर के चार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीते। बालक और बालिका की बॉक्सिंग प्रतियोगिता नैनीताल जिले के बेतालघाट में आठ जुलाई से 11 जुलाई तक चली। इसमें स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के छह छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।

स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाई के मुताबिक, 12वीं के छात्र उमेश गढ़िया ने स्वर्ण पदक, 11वीं के छात्र करन कुमार ने स्वर्ण पदक, 10वीं के छात्र धीरज रावत ने रजत और इसी कक्षा के दीपक थापा ने रजत पदक जीता। उन्होंने बताया कि इस कामयाबी के लिए बॉक्सिंग प्रशिक्षक शिखा चंद के साथ ही कॉलेज परिवार की ओर से सभी छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।