बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार कल से मसूरी और देहरादून में शुरू करेंगे mission cinderela, जानिए इस रीमेक की खासियत
बालीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म रत्सासन की शूटिंग के लिए कल यानी सोमवार को देहरादून पहुंचेंगे। एक फरवरी को मसूरी और इसके बाद देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे।

उत्तराखंड की हसीन वादियां हमेशा ही बॉलीवुड कलाकारों से लेकर निर्माता-निर्देशकों को अपनी ओर आकर्षित करती आई हैं। उत्तराखंड में बॉलीवुड की अनेक सुपरहिट फिल्में फिल्माई गई जो सुपरहिट भी रही है इसलिए यहाँ बॉलीवुड स्टारों का आना जाना लगा ही रहता है। उत्तराखंड की इन्हीं हसीन वादियों में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी अपनी आगामी फिल्म रत्सासन की शूटिंग के लिए सोमवार को देहरादून पहुंच रहे हैं।
निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में साउथ फिल्म रतसासन की रीमेक की शूटिंग देहरादून, मसूरी, धनौल्टी आदि क्षेत्रों में 15 दिनों तक चलेगी। पहले इस फिल्म की शूटिंग 30 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से शूटिंग एक दिन विलंब से होगी। अक्षय कुमार के साथ ही अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और चंद्रचूड़ फिल्म में हैं। देहरादून में इस फिल्म की तीन से चार दिन की शूटिंग होगी, जबकि मसूरी में फिल्म के अधिकांश से शूट के जाएंगे. फिल्म के लिए करीब 200 लोगों की यूनिट पहुंच चुकी है।
फिल्म में कई स्थानीय कलाकार भी शामिल होंगे और कई स्कूलों के बच्चे भी इसमें भाग लेंगे। इंप्रेसंस ग्रुप के लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी के मुताबिक, सोमवार को अक्षय कुमार देहरादून में शूटिंग के लिए पहुंच रहे हैं। फिल्म शूटिंग के बीच कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा गया है। शूटिंग के प्रत्येक शाट के बाद परिसर में सेनिटाइजेशन किया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी की गई है।
मसूरी के फाइव स्टार सवॉय होटल, जेपी रेजीडेंसी मनोर, जेडब्ल्यू मैरियट और कसमंडा होटल में कमरे बुक कराए गए हैं। शूटिंग के समय कोविड गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। शूटिंग के बाद और पहले लोकेशन में सेनेटाइजेशन किया जाएगा. बताते चलें कि, फिल्म के काफी शूटिंग हाल ही में लंदन में पूरी की गई है।
बताते चलें कि इससे पहले भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव की फिल्म ‘बधाई दो‘ की शूटिंग भी उत्तराखंड की हसीन वादियों में फिल्माई गई। जनवरी 2021 में देहरादून ऋषिकेश टिहरी में इस फिल्म की शूटिंग हुई थी। बधाई 2 का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हो चुका है। दर्शको को अब इस फिल्म का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं।
तमिल में बन चुकी है ये फिल्म
राम कुमार द्वारा निर्देशित 2018 की भारतीय तमिल भाषा की फिल्म रत्सासन मनोवैज्ञानिक अपराध थ्रिलर फिल्म है। फ्लिम की मूल संरचना और चरित्र दो वास्तविक व्यक्तित्वों पर आधारित है। फिल्म में विष्णु विशाल और अमला पॉल हैं , जबकि सरवनन, काली वेंकट , विनोदिनी वैद्यनाथन और रामदास सहायक भूमिकाएँ निभाते हैं। फिल्म एक महत्वाकांक्षी फिल्म निर्देशक की कहानी बताती है जो अपने पिता की मृत्यु के बाद एक पुलिस अधिकारी बन जाता है और एक सीरियल किलर को ट्रैक करने की कोशिश करता है।
फिल्म में संगीत और पृष्ठभूमि स्कोर घिबरन द्वारा रचित है , छायांकन पीवी शंकर द्वारा और संपादन सैन लोकेश द्वारा किया गया है। उत्पादन नवंबर 2016 में शुरू हुआ, मुख्य फोटोग्राफी जून 2017 में शुरू हुई। फिल्म 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से सकारात्मक समीक्षा मिली। और यह एक व्यावसायिक सफलता भी बन गई, जिसने दुनिया भर में ₹ 75 करोड़ की कमाई की।
इसके बाद रत्नासन को तेलुगू में रक्षसुडु (2019) के रूप में बनाया गया था, जिसका निर्देशन रमेश वर्मा ने किया था। जिसमें बेलमकोंडा श्रीनिवास और अनुपमा परमेश्वरन मुख्य भूमिकाएँ निभा रही थीं। यह फिल्म हिंदी वर्जन मे ‘मैं हूं दंडाधिकारी’ के नाम से भी रिलीज हुई थी।
कुछ ऐसी है कहानी
इस फ़िल्म में एक serial killer है जो की हर kidnapping के बाद वहां एक gift box छोड़कर जाता है उस गिफ्ट बॉक्स में एक डॉल का कटा हुआ सिर होता है और उसका चेहरा चाकू से पूरा बिगाड़ा हुआ होता है। शहर में एक-एक करके इसी तरह से हत्या होती जाती है दूसरी तरफ फिल्म में पुलिस की investigation चलती रहती है। इस department में जो पुलिस ऑफिसर के बीच में ego problem है, वो भी फिल्म में बहुत खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। इन ego problems को दिखाने की वजह से फिल्म में tension create होता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।