एक्सीडेंट में चकनाचूर हुई बॉलीवुड अभिनेत्री रंभा की कार, बेटी अस्पताल में भर्ती
रंभा हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने खुद इस दुखद खबर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने एक्सीडेंट की कुछ तस्वीरें भी शेयर की। रंभा ने हॉस्पिटल में एडमिट अपनी बेटी साशा की भी फोटो शेयर की है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी है। जिससे अंदाजा लगया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना भयंकर था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है कि- स्कूल से बच्चों को पिक करने के बाद हमारी कार को दूसरी कार ने चौराहे पर टक्कर मार दी। बच्चों के साथ मैं और नैनी। हम सभी सुरक्षित हैं। मामूली चोटें आई हैं। मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। प्लीज हमारे लिए प्रार्थना करें। आपकी प्रार्थना बहुत मायने रखती है। #pray #celebrity #accident. रंभा की इस पोस्ट पर आम लोग से लेकर सेलेब्स तक कमेंट कर उनकी बेटी के लिए दुआ मांग रहे हैं। बता दें, रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है, जो दो दशक में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
View this post on Instagram
कनाडा में परिवार के साथ रहती हैं एक्ट्रेस
साल 2010 में रंभा ने बिजनेसमैन इंद्र कुमार पद्मनाथन से शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था। शादी के बाद रंभा ने बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और पति के साथ कनाडा में शिफ्ट हो गई। आज रंभा तीन बच्चों की मां हैं। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। साल 2011 में वह पहली बार मां बनीं थी। दूसरी बार साल 2015 में और तीसरी बार 2018 में मां बनीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्म जल्लाद से किया था डेब्यू
साल 1995 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म जल्लाद से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा था। उन दिनों रंभा महज 19 साल की थी। इस फिल्म में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती की गर्लफ्रेंड ‘कोयल’ का किरदार निभाया था। उनकी हिंदी पहली फिल्म ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद उन्होंने ‘जुड़वा’, ‘घरवाली बाहरवाली’ ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। फिल्मी करियर में रंभा ने हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, मलयालम, भोजपूरी और कन्नड़ भाषाओं की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। हालांकि बॉलीवुड में रंभा का फिल्मी सफर ज्यादा लंबा रहा। खूबसूरत और टैलेंटेड होने के बावजूद रंभा हिन्दी फिल्मों में ज्यादा सफर नहीं रही।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।