उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हादसा, बोलेरो वाहन 500 मीटर गहरी खाई में गिरा, नौ की मौत
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत बताई हो गई है। वहीं, एक घायल हो है। पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। यह हादसा मुनस्यारी ब्लॉक में हुआ। यहां के होकरा में बोलेरो कार करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। पिथौरागढ़ में हुई दर्दनाक दुर्घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। सीएम धामी ने ट्वीट ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को जब हादसे का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना नाचनी थाने की पुलिस को दी। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक कई शवों को खाई से रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है हादसे के शिकार सभी लोग बागेश्वर के रहने वाले थे। सभी लोग गुरुवार को बागेश्वर जिले के सामा से बोलेरो कार से होकरा मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर सड़क बेहद खराब स्थिति में है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।