उत्तराखंड के नैनीताल में खाई में गिरा बोलेरो वाहन, आठ लोगों की मौत
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक बोलेरो वाहन के करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार की देर रात की है। हादसा नैनीताल जिले में बेतालघाट विकासखंड स्थित ऊंचाकोट क्षेत्र में हुआ। वाहन में कुल 10 लोग सवार थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के मुताबिक, बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट के मल्लागांव मे देर रात करीब 10 नेपाल मूल के लोगों को टनकपुर को ले जा रहा एक बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। खाई से सात शवों को बाहर निकाला गया। वहीं, एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि नेपाल के करीब दस मजदूर एक बोलेरो जीप बुक कराकर सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे बेतालघाट ऊंचाकोट से टनकपुर के लिए रवाना हुए थे। इस बीच जैसे ही वो लोग मल्लागांव के पास पहुंचे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। ये सभी लोग जल जीवन मिशन के तहत ऊंचाकोट को आये हुए थे। सभी लोग कार्य समाप्ति के बाद घर वापसी जा रहे थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।