गंगा में पलटी नाव, छह लोग लापता, 15 को बचाया
स्थानीय नागरिक ने बताया कि छठ पूजा के लिए घाट की सफाई चल रही थी। बोट पुल के पिलर से टकराई। देखते ही देखते पूरी बोट नदी में समा गई। अन्य नावों में सवार लोगों के साथ ही उन्होंने डूब रहे लोगों को बांस और लाइव जैकेट के सहारे बाहर निकाला। हादसा सुबह साढ़े 7 बजे हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है, जहां हादसा हुआ वहां बालू का अवैध खनन चल रहा था। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। SDRF की टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गंगा का जलस्तर ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। बताया जा रहा है कि 12 से 13 लोग गंगा जल लेने के लिए नाव पर बैठे थे। इनको दूसरी नाव से स्थानीय लोगों की मदद से निकाल लिया गया है। बाकी कुछ लोग उसी नाव से बालू ले जा रहे थे। नाव जब पिलर से टकराई तो 7 से 8 लोग जो तैरना जानते थे, वो खुद कर बाहर निकल गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।