रामनगर में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की मौत, सात घायल
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम वासीटीला क्षेत्र में खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में फावड़े एवं लाठी-डंडों से मारपीट की गई। इस विवाद में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, दोनों पक्षों के सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना गुरुवार छह जुलाई की दोपहर की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी घटना की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। घटना के संबंध में एक पक्ष के घायल भूपेंद्र ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले हरपाल सिंह से यह विवाद हुआ था। उसका आरोप है कि हरपाल के परिवार के कई लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लाठी-डंडे व फावड़े से हमला कर दिया। इसमें उसकी मां पार्वती देवी (52 वर्ष) की मौत हो गई। वह स्वयं एवं उसका भाई चंद्रशेखर एवं बहन मंजू भी घायल हैं। उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे चंद्रशेखर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं दूसरे पक्ष से अमित राजबाला और रासु देवी भी चोटिल हुई है। पुलिस मामले की जानकारी में जुटी हुई है। वहीं घटना के संबंध में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि मृतक महिला के शव का पंचायत नामा भरने की कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।