हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत भोले जी महाराज के जन्मदिवस पर हुआ रक्तदान, समाज सेवा में हो रहा उत्कृष्ट कार्यः धस्माना
आइएमए ब्लड बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर आरएन सिंह ने अपने स्वागत संबोधन में हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत भोले जी महाराज व माता मंगला जी के द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों की प्रशंसा की। कहा कि आईएमए ब्लड बैंक सभागार के निर्माण में दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया व सूर्यकांत धस्माना को महाराज व माता मंगला जी को आइएमए ब्लड बैंक में लाने व सहयोग के लिए आग्रह करने के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व देवभूमि मानव सांसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भोले जी महाराज के जन्मदिवस पर उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि माता मंगला जी व भोले जी महाराज हंस फाउंडेशन व हंस कल्चरल सेंटर के माध्यम से जिस प्रकार समाज के कमजोर वंचित व जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं वो अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि पूरे कोरोना काल में हंस फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों के बीच वो काम किये जो कोई सरकार भी नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि आइएमए ब्लड बैंक राज्य का पहला ब्लड बैंक है। जो नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर जरूरतमंद मरीजों को खून की आपूर्ति करता है। इसलिए हम सब का फर्ज है कि हम इस तरह की संस्थाओं को मजबूती प्रदान करें। धस्माना ने कहा कि शीघ्र ही देवभूमि मानव सांसाधन विकास ट्रस्ट हंस फाउंडेशन के साथ मिल कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मुफ्त में रक्त की व्यवस्था करेंगे।
इस अवसर पर आइएमए ब्लड बैंक के उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय खन्ना, डॉक्टर डीके चौधरी, डॉक्टर उप्रेती, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव श्रीमती पिया थापा, पार्षद कोमल वोहरा ,पार्षद संगीता गुप्ता, एसपी बहुगुणा, प्रमोद कुमार गुप्ता, गौतम सोनकर धीरज थापा आदि बड़ी संख्या में अतिथि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।