हर बूथ पर 51 फीसद से अधिक वोट लेना भाजपा का लक्ष्यः प्रह्लाद जोशी
जोशी ने अपना अनुभव कार्यकर्ताओं से साझा करते हुए कहा कि वे जब साथ 8 वर्ष के बालक थे, तो उनके पिता उन्हें उनके राज्य की विधानसभा दिखाने लेकर गए। कोई विधायक हमारे जानने वाला नहीं था और हमें पास नहीं मिला। वापस घर लौटना पड़ा। भाजपा का प्रताप है कि उसने मुझे मौका दिया और आज मैं संसदीय कार्य मंत्री हूं। भाजपा इतिहास रचती भी है इतिहास बदलती भी है। उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीत कर यहां एक बार फिर इतिहास बनाने वाली है।
प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने विधानसभा स्तर के सभी 24 विभागों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। साथ ही अपेक्षा व्यक्त की कि प्रत्येक कार्यकर्ता जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेगा। अपनी अपनी विधानसभा भारी मतों से जिताने का सफल प्रयत्न करेगा। बैठक में महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महामंत्री रतन चौहान, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, राजपुर विधानसभा प्रभारी कमला चौहान, मसूरी विधानसभा प्रभारी रविंद्र कटारिया, कैंट विधानसभा प्रभारी कृष्ण कुमार सिंघल, धर्मपुर विधानसभा प्रभारी हरीश डोरा सहित सभी विधानसभा विस्तारक, सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं देहरादून महानगर की चारों विधानसभा के चुनाव संचालन समिति पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।