यूपी चुनाव की नैया पार करने को बीजेपी का हिंदुत्व एजेंडा, डिप्टी सीएम ने कहा-अयोध्या काशी जारी है, मथुरा की तैयारी है
एक बार चुनावी नैया को पार लगाने के लिए बीजेपी फिर से हिंदुत्व एजेंडे पर लौटती नजर आ रही है। विपक्षी दलों में खासकर सपा नेता अखिलेश यादव और उसके बाद कांग्रेस की प्रियंका गांधी की सक्रियता के चलते बीजेपी को अब फिर मंदिरों की याद आ गई। इन दलों की काट के लिए अब बीजेपी को यही एकमात्र सस्ता उपाय नजर आ रहा है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को जगाया जाए और अपना वोट बैंक और मजबूत किया जाए। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से ऐन पहले इसी रणनीति के तहत बीजेपी फिर से हिंदुत्व के मुद्दे को धार देने में जुट गई है।राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर इस मुद्दे को हवा दे दी है। उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी के नए नारे का ऐलान किया है। मौर्या ने लिखा है कि अयोध्या, काशी जारी है…मथुरा की बारी है। बुधवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि-अयोध्या, काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है, जय श्रीराम, जय शिव शंभू, जय श्री राधे कृष्ण..।
अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है
मथुरा की तैयारी है #जय_श्रीराम #जय_शिव_शम्भू #जय_श्री_राधे_कृष्ण— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 1, 2021
केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि बीजेपी एक बार फिर अयोध्या-मथुरा-काशी के एजेंडे के सहारे चुनावी नैया पार लगाना चाहती है। अयोध्या-काशी-मथुरा शुरू से ही बीजेपी के एजेंडे में शामिल रहा है। यहां गौर करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों मन की बात में वृंदावन-मथुरा की महत्ता की जिक्र किया था। इसके अलावा वह इसी महीने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाले हैं।
उप मुख्यमंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बताया कि-बीजेपी का गरीबों को लूटने और अमीरों की जेब भरने का एजेंडा है। उन्होंने हमेशा अमीर वर्ग के लाभ के लिए काम किया है। आगामी चुनावों में कोई रथ यात्रा या नया मंत्र भाजपा की मदद करने वाला नहीं है।
इन दिनों अखिलेश यादव राज्यभर की यात्रा कर रहे हैं। अभी वो चार दिनों की यात्रा पर बुंदेलखंड में हैं। इधर, राज्य में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे तो कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी भी प्रतीज्ञा चुनावी रैली करेंगी।




