मुफ्त बिजली पर बीजेपी की घोषणा जुमला साबित हुईः कर्नल कोठियाल, आप ने घोषित किए 12 विधानसभाओं के प्रभारी
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने उत्तराखंड में मुफ्त बिजली देने के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर सवाल उठाए। कहा कि भाजपा की ये घोषणा जुमला साबित हुई।

आप के उत्तराखंड कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत एक तरफ कहते हैं कि मैंने 100 यूनिट फ्री बिजली का प्लान बनाया। यहां के लोगों को इसकी जरूरत है। कोरोना के बाद लोगों की दिक्कतें बढ़ी हैं। वहीं वह कह रहे हैं कि हमने प्रोजेक्ट बनाया था, लेकिन केंद्र सरकार मंजूरी नहीं दे रहा है। कर्नल कोठियाल ने हम हरक सिंह रावत से पूछना चाहते हैं मुफ्त बिजली पर फिर क्यों बीजेपी ने जनता को गुमराह किया।
कर्नल कोठियाल ने कहा कि हरक के बयानों के अनुसार, केंद्र इसलिए इसकी इजाजत नहीं दे रहा क्योंकि यहां मुफ्त करके बीजेपी को देश के अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी मुफ्त बिजली देनी पड़ेगी। कुल मिला कर बीजेपी अपनी फ्री बिजली की घोषणा से बैकआउट कर गई और फ्री बिजली देने की इनकी घोषणा एक जुमला साबित हुई।
बिजली को लेकर बीजेपी के ऊर्जा मंत्री अपने मुफ्त बिजली के बयानों से पलट गए।
उन्होंने कहा कि मैं आपको दिल्ली में ऐसे लाखों बिल दिखा सकता हूं, जहां मुफ्त बिजली मिलती है और बिजली का बिल जीरो आता है। उन्होंने मुफ्त बिजली पर धामी और हरीश रावत को ओपन डिबेट की चुनौती देते हुए कहा कि हम आपको बताएंगे कैसे मुफ्त बिजली दिल्ली में दे रहे और कैसे हम उत्तराखंड में देंगे। आप जब कहें हम खुली बहस को तैयार हैं।
उन्होंने पत्रकारों को दिल्ली आमंत्रित करते हुए कहा कि आप भी चलिए हमारे साथ दिल्ली। हम आपको दिखाएंगे कैसे वहां मुफ्त बिजली और जीरो बिल आता है। वहां के सरकारी स्कूल आपको दिखाएंगे। वहां के अस्पताल आपको दिखाएंगे। आप खुद देखिएगा दिल्ली में इन बेसिक जरूरतों पर कैसे केजरीवाल सरकार ने बेहतरीन काम जनता के लिए किया है।
उन्होंने कहा, जब इन नेताओं को फ्री बिजली मिलती है तब इन्हें कोई दिक्कत नहीं होती, तो आम आदमी को मुफ्त बिजली देने में इन्हें दिक्कत क्यूँ हो रही है। उन्होंने कहा ये बिलकुल साफ हो गया कि आम आदमी को अगर कोई फ्री बिजली दे सकता है तो वो आम आदमी पार्टी ही है। उन्होंने कहा हमने दिल्ली में फ्री बिजली करके दिखाया है और हम उत्तराखंड में भी दे सकते हैं।
कार्यकारी अध्यक्ष अनंतराम चौहान ने की 12 विधानसभा प्रभारियों की घोषणा
उत्तराखंड में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अनंत राम चौहान ने प्रदेश कार्यालय में 12 और विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की है। इससे पहले 32 प्रभारी घोषित किये जा चुके हैं। अब तक कुल 44 विधानसभाओं के प्रभारी घोषित कर दिए है।
नए घोषित प्रभारियों की सूची
विधानसभा पुरोला से प्रकाश कुमार
घनसाली से विजय शाह
सहसपुर से भरत सिंह
मसूरी से श्याम बोरा
ज्वालापुर से ममता सिंह
खानपुर से मनोरमा त्यागी
कोटद्वार से अरविंद वर्मा
भीमताल से सागर पाण्डेय
धारचूला से नारायणसुराड़ी
लालकुआं से चंद्र शेखर पांडेय
किच्छा से कुलवंत सिंह
नानकमत्ता से आनंद राणा
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।