Video: आप के कार्यालय पर झंडा लगाने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता, मारपीट, पुलिस ने आरोपियों को भगाया, मुकदमा दर्ज

घटना देहरादून में रायपुर क्षेत्र की है। यहां से आम आदमी पार्टी की ओर से नवीन पिरशाली चुनाव लड़ रहे हैं। आरोप है कि नवीन पिरशाली के चुनावी कार्यालय में शाम चार बजे भाजपा के लगभग 20 से 25 कार्यकर्ता जबरन घुसे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के झंडे फेंक कर बीजेपी के झंडे लगा दिए। इसके बाद वो कार्यालय में जबरन घुसकर गैलरी में जोर जोर से चिल्लाते हुए गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने नवीन पिरशाली और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की करते हुए बदसलूकी की। प्रत्याशी से हाथापाई की गई। इनमें से कुछ लोग शराब के नशे में थे।
मौके पर ज्यादा माहौल बिगड़ता देख आप प्रत्याशी ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की बजाय वहां से भगा दिया। नवीन पिरशाली ने कहा पुलिस ने भी उनके साथ बदसलूकी की। उन्होंने कहा कि पूरी घटना का वीडियो लोगों के पास मौजूद है। इसमें बीजेपी के कार्यकर्ता बदसलूकी करते हुए साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। उन्हेंने कहा कि इसकी शिकायत आरओ से भी लिखित में दर्ज करवाई गई है। उन्होंने आरओ से गुजारिश करते हुए बताया है कि इन सभी लोगों से उनकी जान को खतरा है और उनके कार्यालय और उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि वो थाने में तहरीर के साथ बीजेपी प्रत्याशी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके।
उधर रायपुर पुलिस ने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन चंद पिरशाली पूत्र चन्द्र दत्त निवासी लेन नम्बर 4D अमन विहार सहस्त्रधारा रोड देहरादून ने थाने आकर तहरीर दी कि शाम चार बजे भाजपा के 20-25 कार्यकर्ताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के लाडपुर स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में घुसकर पार्टी के झंडे फेंक कर दिए और अपने झंडे लगाने का प्रयास किय। मना करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका कॉलर पकड़ कर खींचकर मारपीट कर गंदी गालियां दी। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।