राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित, प्रदेश अध्यक्ष का नदारद मास्क कितना घातक, पढ़ें
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के 4 दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के आयोजित कार्यक्रमों की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं का भाजपा मुख्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए पटका पहनाकर स्वागत किया। जैसा हर बार होता आ रहा है, इस बार भी वैसा ही हुआ। प्रदेश अध्यक्ष का मास्क गायब रहा। ये स्थिति तब है जब वे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना से कोई ठीक तो हो सकता है, लेकिन वायरस खत्म नहीं होता। ऐसे में उनका बगैर मास्क के रहना उनके संपर्क में आने वाले लोगों के लिए कितना घातक हो सकता है, ये शायद वे नहीं जानते।
ये है शोध, इसे भी पढ़े लें और सतर्क रहें
लुई एख़ुआनेस स्पेनिश नेशनल सेंटर फ़ॉर बायोटेक्नोलॉजी (सीएसआईसी) में वायरस पर शोध करते हैं। उन्होंने बीबीसी को बताया कि कम से कम 14 फ़ीसदी ऐसे मामले हैं जिनमें पहले इस वायरस से ठीक हुए लोगों में कोरोना वायरस टेस्ट दोबारा पॉज़िटिव पाया गया है। वो कहते हैं कि उनमें फिर से वायरस संक्रमण नहीं हुआ है, बल्कि वही वायरस फिर से उनके शरीर में खुद को बढ़ा रहा है। इसे मेडिकल विज्ञान में “बाउंसिंग बैक” कहते हैं।
एख़ुआनेस कहते हैं, “मेरा मानना है कि हो सकता है कि व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक शक्ति कोरोना वायरस से हमेशा के लिए लड़ने के लिए तैयार नहीं हो पाती। जैसे ही व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक शक्ति जरा कमजोर पड़ती है पहले से शरीर में मौजूद वायरस शरीर पर हमला कर देता है।
ये था कार्यक्रम
इस अवसर पर भगत ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड भाजपा का मान बढ़ा है। प्रदेश अध्यक्ष भगत ने भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत समारोह व्यवस्था में लगे सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि सभी ने बहुत जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रवास कार्यक्रम सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत सफल रहा है। उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं के अनुशासन व सुव्यवस्थित कार्य की भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में भी सराहना की गई है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंन्त्री संगठन अजेय ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के देश व्यापी 120 दिवसीय प्रवास का शुभारंभ उत्तराखंड से होना उत्तराखंड भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। जिसको संस्कार और अनुशासन में रहकर अभूतपूर्व सफल बनाने का कार्य सभी कार्यकर्ताओं ने किया है । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा के विचार और संस्कार हमारी पहिचान है। इसका परिचय हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चार दिवसीय प्रवास में दिया गया। उन्होंने बूथ व मंडल की बैठक से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए कोविड 19 गाइड लाइन के अंतर्गत बनाई गई ऐतिहासिक मानव शृंखला की भी प्रशंसा करते हुए कहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अनुशासन व संस्कार का परिचय दिया है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम व्यवस्था में लगाये गए सभी कार्यकर्ताओं का पटके पहनाकार स्वागत किया गया। इस मौके पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास, अनिल गोयल, ज्योति गैरोला, नीरू देवी , आदित्य चौहान, मधु भट्ट, कार्यालय सचिव कौस्तुभा नंद जोशी, विनय गोयल, रविन्द्र कटारिया, डॉ आदित्य कुमार, अजेंद्र अजय, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, सुनील सैनी, कमलेश उनियाल आदि उपस्थित थे। संचालन प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।