धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मंडल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करेगी भाजपा
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर मंडल स्तर पर विशाल कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है।

चौहान के बताया कि 30 जून को प्रदेश सरकार के शानदार 100 दिन पूर्ण हो रहे हैं। इस अल्प समय में भी सीएम धामी के नेतृत्व में अनेकों महत्वकांक्षि जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गयी है। उनका सीधा सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। लिहाजा भाजपा सरकार के इन सफल 100 दिनों को पार्टी संगठन बड़े पैमाने पर जनता के मध्य मनाने जा रहा है।
इसी क्रम में पार्टी राज्य के सभी मंडलों में जनता से संवाद को लेकर विशाल कार्यक्रम आयोजित करेगी। इन कार्यक्रमों में पार्टी द्धारा तय प्रदेश पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि वक्ता के रूप में शामिल होंगे, जो सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों को देंगे। उसका उद्देश्य तमाम योजनाओं का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक जनता को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा। साथ ही वह प्रदेश के विकास में भागीदार बन सकें। इस संबंध में सभी जिलाध्यक्षों को प्रदेश नेतृत्व की ओर से निर्देशित किया गया है कि वह तय वक्ता से समन्वय बनाकर इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक सफल बनाएं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।