Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 22, 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-आप नेताओं में दृष्टि दोष, 24 से करेंगे प्रदेश भ्रमण

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। कहा कि उनके नेताओं को उत्तराखंड में विकास दिखाई न देना उनका दृष्टि दोष है। झूठ की राजनीति नहीं चलती है। भगत ने 24 दिसंबर से प्रदेश की सभी विधानसभाओं के भ्रमण का कार्यक्रम भी तय किया है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड में विकास नहीं होने से संबंधित बयान को भगत ने हास्यास्पद बताया। कहा कि यह उनका और उनकी पार्टी का दृष्टि दोष है। दिल्ली में धरातल गवां चुकी आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के लोगों को भ्रमित कर यहाँ अपनी जमीन तैयार करने की जो कोशिश कर रही है। उसमें वह सफल नहीं होगी ।
एक बयान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में पूरी तरह असफल सिद्ध हुई है। कोरोना काल में दिल्ली में जो हालात पैदा हुए हैं, उससे साफ है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार पूरी तरह असफल सिद्ध हुई है।
देश में जिन राज्यों में करोना की स्थिति सबसे भयंकर और नियंत्रण से बाहर हुई रही, उनमें दिल्ली शामिल है। केंद्र सरकार को पानी पी पीकर कोसने वाले केजरीवाल और सिसोदिया की आम आदमी पार्टी की सरकार को अंततः केंद्र सरकार की शरण में जाना पड़ा और केंद्र सरकार के युद्ध स्तर पर किए गए प्रयासों और दी गई भरपूर सहायता के आधार पर ही दिल्ली में कोरोना पर नियंत्रण हो पाया।
उन्होंने कहा कि यह वही आम आदमी पार्टी है जो अपने मोहल्ला क्लिनिकों का जमकर प्रचार करती थी, लेकिन कोविड-19 में इन क्लिनिको पर जब उनकी सबसे अधिक जरूरत थी, ताले लटके रहे और आम जनता को कोई मदद नहीं मिली। इसके अलावा कोविड काल में आप सरकार दिल्ली में एक भी कोविड अस्पताल स्थापित नहीं कर पाई ।
भगत ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार इतनी अधिक संवेदनशील और असफल सिद्ध हुई कि उसने दिल्ली में रह रहे लाखों मजदूरों को दिल्ली छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। वे जिन बुरे हालात में दिल्ली से निकले उसे पूरी दुनिया ने देखा। इसी प्रकार उत्तराखंड के लाखों लोग दिल्ली छोड़ कर वापस उत्तराखंड आने पर विवश हुए। यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने भाजपा संगठन ने उनका स्वागत किया और उनके लिए पूरी व्यवस्थाएं की। अब आम आदमी पार्टी किस मुंह से उत्तराखंड की जनता के बीच में आ रही है। यही कारण है कि आप नेता झूठ व दुष्प्रचार का सहारा के रहे हैं। न अब इस फरेब में कोई आने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में तो आम आदमी पार्टी को कोई धरातल नहीं मिल रहा है और 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाली पार्टी अभी कार्यकर्ताओं के लिए भी तरस रही है। इसीलिए उसके नेता अन्य दलों में ताक झांक कर रहे हैं। वहाँ भी उन्हें निराशा मिल रही है। उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती और दिल्ली का कड़वा अनुभव सबके सामने है। पहले भी उत्तराखंड में अपने पैर जमाने की असफल कोशिश करने वाली आम आदमी पार्टी इस बार भी बुरी तरह मुंह के खाएगी, यह तय है।
भाजपा अध्यक्ष 24 दिसम्बर से करेंगे प्रदेश भ्रमण
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत प्रदेश में विकास कार्यो की प्रगति का जायजा लेने और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के लिए 24 दिसंबर से प्रदेश की सभी विधानसभाओं का भमण करेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष 24 दिसंबर को प्रदेश की 70 विधानसभाओं के भ्रमण का सुभारम्भ मसूरी विधानसभा से करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत प्रत्येक विधानसभा में रात्रि प्रवास के साथ 3 प्रकार की बैठक करके कार्यकर्ताओं की टोह लेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत के जारी भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में मसूरी, राजपुर रोड , कोटद्वार जसपुर, काशीपुर विधानसभाओं का भ्रमण करेंगे। प्रत्येक विधानसभा में 3 प्रकार की बैठके आयोजित की गई हैं। इनमें पहली बैठक शक्ति केन्द्र सयोंजक से लेकर विधानसभा में निवास करने वाले प्रदेश व जिला पदाधिकारियों की। दूसरी विधानसभा में निवास करने वाले भाजपा के पूर्व में विभिन्न दायित्वों पर रहे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, विधानसभा में निवास कर रहे जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य, नगर निकायों में पार्षद, सभासद व भाजपा के वार्ड अध्यक्षों, ब्लॉक के प्रमुख, ज्येष्ठ, कनिष्क प्रमुखों के साथ सहकारी समितियों के निदेशक, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पूर्व विधायक, विधायक शामिल होंगे।
तीसरी बैठक में बंशीधर भगत सम्बंधित विधानसभा में निवास करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से अलग अलग वार्ता कर उनकी समस्याओं के साथ उनके मन की टोह भी लेंगे। तत्पश्चात किसी कार्यकर्ता के घर पर जलपान सुनिश्चित किया गया है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत विधानसभा में प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ता से अलग अलग वार्ता कर उनके मन की टोह के साथ उनकी समस्याये भी सुनेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष भ्रमण कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन के लिए कार्यक्रम से दो दिन पूर्व तैयारी बैठक के लिए एक प्रदेश पदाधिकारी को समन्वयक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री भगत के साथ एक प्रदेश महामंत्री भी उपस्थित रहेंगे। मसूरी व राजपुर रोड विधानसभाओं की बैठक से पूर्व तैयारी के लिए प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान कोटद्वार विधानसभा के लिए दायित्वधारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट जसपुर व काशीपुर विधानसभाओं की बैठक से पूर्व बैठक की तैयारी के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी को समन्वयक बनाये गये हैं। इन्हें प्रदेश अध्यक्ष के प्रवास से दो दिन पूर्व तैयारी बैठक करने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा प्रवास के दौरान उनके मसूरी व राजपुर रोड विधानसभा में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार व कोटद्वार, जसपुर, काशीपुर विधानसभाओं में प्रदेश महामंन्त्री राजेन्द्र भंडारी भी भगत के साथ रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष भगत के जारी कार्यक्रम के अनुसार 24 दिसंबर को 9-30 बजे यमुना कॉलोनी आवास से मसूरी के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां 11 बजे से लेकर 4 बजे तक अलग अलग बैठकों व लोगो से अलग अलग वार्ता करेंगे। रात्रि विश्राम मसूरी में करेंगे।
25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर ब्लॉक मुख्यालय रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसी दिन 2 बजे से 5 बजे तक राजपुर रोड विधानसभा की बैठक में भाग लेकर रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष भगत 28 दिसम्बर को कोटद्वार विधानसभा 29 को जसपुर 30 दिसंबर को काशीपुर विधानसभा के भ्रमण पर रहेंगे।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page