भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-केजरीवाल के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा, चिंतन शिविर में होगी कोविड और सेवा कार्यो पर चर्चा
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर दबाव बनाकर दूसरे राज्यों के हिस्से की आक्सीजन दिल्ली में जमा कर दी उससे उतराखंड भी अछूता नहीं रहा।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल इससे पहले केंद्र और कोर्ट तक को भी गुमराह कर चुकी है। दिल्ली में सरकार के संरक्षण में आक्सीजन सिलेण्डर की कालाबाजारी पहले भी सामने आ चुकी है। आप की इस कारगुजारी का सच दिल्ली की जनता और उतराखंड की जनता भी समझ चुकी है। ऐसे वक्त में ऐसे गैर जिम्मेदाराना कृत्य के लिए, जिसमें जाने गई और जानबूझकर अराजकता का वातवरण बनाने की कोशिश की गई, उसके लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में दिल्ली ऐसा राज्य है जहां पर डेथ रेट और केस ज्यादा रहे तो जांच के भी झूठे आंकड़े दिए गए। वहीं सेवा कार्यो का दिखावा और नकारात्मक राजनीति के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
चिन्तन शिविर में होगी कोविड और सेवा कार्यो पर चर्चा
भाजपा के नैनीताल जिले के रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय चिन्तन शिविर में कोविड के खिलाफ रणनीति और सम्भावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि चिंतन शिविर में 2022 के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। इसमें राज्य में सम्भावित कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयरियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। वहीं सेवा ही संगठन के कार्यों पर चर्चा और वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन ने कोरोना के दौरान सेवा ही संगठन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर में जरुरतमन्दो तक पहुँचकर उनको हर तरह से लाभ पहुचाया है। इसमें प्रदेश भर के सभी जिलों में स्थापित कॉल सेंटर बूथ स्तर तक जुड़े रहे तो अस्पतालो में लोगों को बेड, आक्सीजन सिलेण्डर और ब्लड कैंप लगाए गए। भविष्य में और अधिक प्रयास करने होंगे और तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी।
शिविर में कोविड काल के दौरान होने वाले उप चुनाव और आगामी चुनाव पर रणनीति पर चर्चा होगी। इस दौरान कोविड के संक्रमण के प्रसार रोकने के लिए भी रणनीति पर भी विचार रखे जाएंगे। रोडमैप में जनहित के सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। शिविर में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, महामंत्री संगठन अजेय सहित वरिष्ठ पदाधिकारी शिरकत कर रहे हैं। शिविर 27 जून से 29 जून तक चलेगा।
मन की बात के लिए विशेष तैयारी
रविवार 27 जून प्रातः 11:00 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के कार्यक्रम के लिए विशेष तैयारियां की गई है। इस कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को मन की बात कार्यक्रम का भी राष्ट्रीय सयोंजक नियुक्त किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत गौतम ने मन की बात कार्यक्रम के सभी प्रदेश सयोंजकों की वर्चुअल बैठक ली। इसमे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। रविवार 11:00 बजे इस कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ, मंडल नगर, महानगर व प्रदेश स्तर पर सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ देखा व सुना जाएगा। मन की बात कार्यक्रम की प्रदेश संयोजक भाजपा प्रदेश श्रीमती मधु भट्ट ने बताया कि प्रदेश में सभी बुथों पर सुनने की योजना बनाई गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।