भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की पूर्व सीएम हरीश रावत की तारीफ, कांग्रेसियों को दी सलाह-उनसे लें सीख

उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तारीफ की। साथ ही उन्होंने कांग्रेसियों को नसीहत भी दे डाली। कहा कि उन्हें पूर्व सीएम हरीश रावत से सीख लेनी चाहिए। एक बयान में उन्होंने कहा कि आज जनता कोरोना के खिलाफ लड़ रही है, लेकिन कांग्रेस जनता के खिलाफ ही लड़ रही है। आज प्रदेश में कांग्रेस के नेता कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता के साथ नजर नहीं आ रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष कौशिक कहा ने कहा कि पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता हरीश रावत ऐसे समय में बाधाई के पात्र हैं। कांग्रेस को अपने वरिष्ठ नेता से सीख लेनी चाहिए। हरीश रावत ने ऐसे समय में जनता के साथ खड़ा होने का निर्णय लिया है। यह समय राजनीति और व्यवस्थाओ में मीन मेख निकालने का नहीं, बल्कि जनता के साथ खड़े होकर सेवा भाव से कार्य करने का है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्त्ता पूरे प्रदेश में सेवा कार्यों में जुटे हैं और हर जरूरतमंद दवा और भोजन पहुचाने में जुटे हैं। कौशिक ने कहा कि यह समय पीड़ितों के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर एक दूसरे की मदद करने का है।
कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी विपक्ष में रहते हुए 4 साल बर्बाद किये और अब महामारी के समय आम लोगों के साथ खड़ा होने के बजाय नकारात्मक राजनीति कर जनता से ही लड़ रही है। कांग्रेस को इस पर आत्ममन्थन करने की जरुरत है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।