भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत ने दिल्ली में नितिन गडकरी और निशंक से की भेंट
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से भेंट की। इस दौरान उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर हैं। आज उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उत्तराखंड के राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की । भगत ने गड़करी को उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी दिया।
आज ही भगत ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से भी मुलाकात की। इस दौरान भगत ने उनसे उत्तराखंड में केंद्रीय विद्यालयों सहित विभिन्न विषयों पर वार्ता की। उन्होंने डॉ निशंक को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए ‘वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान’ (लंदन) द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस सम्मान से न केवल डॉ. निशंक अपितु साहित्य जगत व देश का सम्मान बढ़ा है। भगत के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कुमायूँ संभाग मीडिया प्रभारी तरुण बंसल भी थे।
दो गज की दूरी मास्क भी जरूरी
जैसा कि फोटो में दिख रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नितिन गडकरी से मुलाकात के समय मास्क लगाया हुआ था। हालांकि मास्क से नाक को नहीं ढका। वहीं, निशंक से मुलाकात के दौरान तो उन्होंने मास्क ही नहीं लगाया। इनके लिए यही संदेश दिया जाता है कि जब तक कोरोना की कोई दवा नहीं आ जाती, तब तक मास्क जरूर लगाएं। साथ ही जब तक दवाई नहीं, नियमों में ढिलाई नहीं, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।