बीजेपी ने कहा-नींबू चाटकर भी दूर नहीं हुई कांग्रेस की मिचलाहट, हार से डर से बढ़ गई घबराहट
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद हार के डर से हो रही कांग्रेसियों के जी की मिचिलाहट पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा नींबू चटाने के बाद भी शांत नहीं हुई।

एक बयान में उन्होंने कहा कि प्रत्येक संवैधानिक संस्थाओं पर अविश्वास करना और उनपर अंगुली उठाना कांग्रेस का नित्य कर्म हो गया है। चुनाव आयोग की सभी बैठकों में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा प्रतिनिधि भाग लेकर सारी प्रक्रिया का हिस्सा बने रहे। अब हार सामने देख मिथ्या दोषारोपण कर रहे हैं। सभी व्यवस्थाओं पर शंका करके भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। ये सब चुनावों में हो रही उनकी निश्चित पराजय और इस कारण उनके डोलते आत्मविश्वास का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर अपनी जीत के प्रति आश्वस्त भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उत्तराखंड चुनावों में सफलता से उत्साहित अपने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा के विजय अभियान को गति देने के लिये उसमें अपना योगदान के लिये उत्तर प्रदेश रवाना हो गये हैं। कांग्रेस के रुदाली दल अपना रुदन अभ्यास जारी रखें,भाजपा अपना विजय अभियान जारी रखते हुए उत्तराखंड के साथ साथ उतर प्रदेश में भी भारी बहुमत से पुनः भाजपा सरकार बनाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं को नींबू-माल्टा पार्टी दी थी। इसे लेकर विनय गोयल ने तंज कसा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।