दिल्ली एमसीडी में हार के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, हार की ली जिम्मेदारी
अब खबर आई है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। आदेश गुप्ता ने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है। जेपी नड्डा ने आदेश गुप्ता के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है। बीजेपी को आदेश गुप्ता के नेतृत्व में हार का सामना करना पड़ा। एमसीडी चुनाव में आप ने 134, बीजेपी ने 104, कांग्रेस ने 9 और अन्य उम्मीदवारों ने 3 वार्डों में जीत हासिल की। एमसीडी चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए आदेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया, या फिर उनसे इस्तीफा दिलाया गया, ये वही जानते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।