भाजपा संगठन की टीम पंहुची बिजनाड, आपदा पीड़ितों को सौपी राहत सामग्री, मकान ढहने से हुई थी तीन मौत
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर चकराता के बिजनाड में आपदा पीड़ितों की मदद के लिए गई भाजपा की टीम ने प्रभावितो को राहत सामाग्री सौंपी। जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने तत्काल टीम का गठन किया और इस टीम ने प्रभावित गांव पहुंचकर मदद सामग्री पहुंचाई।
इस टीम में जिला महामंत्री अरुण मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रताप सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सहिया अमर सिंह चौहान, वीरेंद्र चौहान एवं विवेक अग्रवाल शामिल थे। टीम ग्राम कोल्हा खत बणगांव आदि गावं में प्रभवित परिवारों के बीच पंहुची।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी के आदेश पर पीड़ित परिवारों को चार चार लाख सहायता प्रदान कर की गई तो भाजपा संगठन की ओर से प्रभावित परिवारों को 60-60 किलो राशन, 5-5 कंबल व पांच-पांच हजार रुपये दवाई के लिए सहायता राशि दी गई। सदस्यों ने मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन परिवारों के लिए भगवान से प्रार्थना की और उन्हें दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की भी कामना की गई। इस मौके पर भाजपा के नीरज नौटियाल, बिल्लू सिंह, नवीन तोमर, संजय तोमर, रवि सिंह, राजगुरु, दीवान सिंह राणा, सुभाष रावत, नरेश रावत, वीरेंद्र चौहान के साथ ही अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि देहरादून के चकराता क्षेत्र में बादल फटने से मकान ध्वस्त हो गया और एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हैं। यह हादसा तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत प्रातः लगभग 9.55 बजे ग्राम पंचायत जोगियों, ग्राम कवांसी के बिजनाड़ छानी में हुआ। इस दौरान 21 मवेशी भी मलबे में दफन हो गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।