Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 20, 2024

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ, बोले-जहां कांग्रेस की सरकारें, वे डूबी हैं भ्रष्टाचार में

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को उत्तराखंड पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज वीर जवानों की भूमि सवाड़, देवाल (चमोली) से उत्तराखंड की राज्यव्यापी शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार और उत्तराखंड की भाजपा सरकार देश के जवानों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। श्री नड्डा ने शहीद सम्मान यात्रा में वीर शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया। इस दौरान आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि आज भी जहां-जहाँ कांग्रेस की सरकारें हैं, वे भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हैं।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी, उत्तराखंड सरकार में मंत्री श्री गणेश जोशी, क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट, विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह, सहित कई सांसद, विधायक, उत्तराखंड सरकार में मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, वीर जवानों के परिवार और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि भाजपा अध्यक्ष आज 15 नवंबर, सोमवार से दो दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड में हैं जहां वे कई संगठनात्मक बैठकें करने वाले हैं।
नड्डा ने उत्तराखंड के निवासियों को इगास के पावन पर्व की अनंत शुभकामनाएं दी और वीर भूमि उत्तराखंड को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड के वीर सपूतों ने द्वितीय विश्ववयुद्ध और उसके बाद पेशावर की लड़ाई हो, 1962 की लड़ाई हो, 1965 की लड़ाईहो, 1971 की लड़ाई हो या कारगिल की लड़ाई, देश के लिए हर संग्राम में अपना सर्वोच्च बलिदान किया है। इन सभी संग्राम में सवाड़ गाँव के वीर सपूतों ने अपनी वीरता से न केवल उत्तराखंड, बल्कि देश और पूरी दुनिया में यहाँ का नाम रौशन किया है। उत्तराखंड की वीर भूमि के कण-कण में देशभक्ति, वीरता और देवत्व गुण समाहित है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार में मंत्री श्री गणेश जोशी जी को शहीद सम्मान यात्रा के आयोजन के लिए हार्दिक साधुवाद दिया।

ज्ञात हो कि शहीद सम्मान यात्रा आज से शुरू होकर 07 दिसंबर तक चलेगी। इस यात्रा के दौरान उत्तराखंड के लगभग 1734 वीर शहीदों के आँगन से मिट्टी एकत्रित की जायेगी और उत्तराखंड में बन रहे सैन्य धाम में इसका उपयोग किया जाएगा। सभी शहीदों को ताम्र पत्र देकर उनके कृतित्व और योगदान को याद किया जाएगा। यह शहीद सम्मान यात्रा राज्य के सभी 13 जिलों और 70 ब्लॉक से होकर गुजरेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि शहीद सपूत किसी एक परिवार के नहीं बल्कि पूरे देश के हैं। देश के सभी परिवार वीर शहीदों के साथ खड़े हैं। मैं उत्तराखंड की जनता से आह्वान करना चाहता हूँ कि आप सब इस यात्रा के भागीदार बनें और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि हर जगह इस यात्रा का भव्य आयोजन हो कोई शहीद परिवार इससे अछूता न रहे।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विगत 05 नवंबर को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा केदारनाथ की धरती से आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा को देश की जनता को समर्पित किया। आज माननीय प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में देश में और उत्तराखंड में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। एक लाख से अधिक सेना के जवान उत्तराखंड की वीर भूमि से आते हैं। लगभग 5 लाख से अधिक एक्स-सर्विसमेन परिवार हैं जो उत्तराखंड के रहने वाले हैं। यहाँ के वीर जवानों ने वीरता का अदम्य परिचय देते हुए परमवीर चक्र, कई अशोक चक्र और महावीर चक्र अर्जित किये हैं। चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ श्री विपिन रावत, पूर्व चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ श्री विपिन चन्द्र जोशी, एडमिरल देवेन्द्र कुमार जोशी (रिटायर्ड) सहित कई बड़े सेना अधिकारी उत्तराखंड की ही धरती से आते हैं।

नड्डा ने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन का मामला 1972 से चला आ रहा था, लेकिन 2014 तक यह लागू नहीं हुआ। इस दौरान कांग्रेस की सरकारों ने लगातार फौजी भाइयों को बरगलाया गया, उन्हें गुमराह किया गया और उनकी देशभक्ति का मजाक उड़ाया गया। जब कांग्रेस की यूपीए सरकार की विदाई का वक्त आया तो उन्होंने वन रैंक, वन पेंशन के लिए महज 500 करोड़ रुपये का प्रावधान कर खानापूर्ति कर दी। जब केंद्र में माननीय नरेन्द्र मोदी की सरकार आई तो वन रैंक, वन पेंशन लागू किया गया। अब तक हमारी सरकार ने इस योजना के तहत 42 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। लगभग 20 लाख भूतपूर्व सैनिकों ने अब तक इस योजना का लाभ उठाया है और उत्तराखंड में भी लगभग 1.16 लाख भूतपूर्व सैनिक लाभान्वित हुए हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकारों ने रक्षा के साजो-समान की कोई खरीदी नहीं हुई, रक्षा क्षेत्र में आधुनिकीकरण के कोई प्रयास नहीं किये गए। कांग्रेस की सरकार में एक रक्षा मंत्री ऐसे आये जिन्होंने कहा कि कोई फैसला नहीं करना भी एक फैसला होता है। हर रक्षा सौदे में कमीशन कांग्रेस सरकार की पहचान बन गई। कांग्रेस और कमीशन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जहां कांग्रेस, वहां कमीशन और जहां भाजपा, जहां एनडीए वहां मिशन। आज 36 राफेल का बेड़ा वायुसेना की रीढ़ बन रहा है, अपाचे, चिनूक, सर्फेस टू एयर मिसाइल, होवित्जर तोपें, आर्टिलरी गन, बुलेट प्रूफ जैकेट, एके 203 गन – किसी चीज की कोई कमी नहीं है। भारत अब बुलेट प्रूफ जैकेट्स का निर्यात कर रहा है।
उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा को 74% तक बढ़ाया गया है, कोओर्डिनेशन डिपार्टमेंट ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन व चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ पद का सृजन किया गया है, इंसरजेंसी में लगभग 66% की कमी आई है, सिविल कैजुअल्टी में 79% और सिक्योरिटी कैजुअल्टी में 23% की कमी आई है। प्रोडक्शन के लिए उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में दो डिफेंस कॉरिडोर बनाये गए हैं।
नड्डा ने कहा कि सीमा से सटे इलाके में तेजी से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम हुआ है। अब महज 12 से 24 घंटे में रक्षा के साजो समान जरूरत पड़ने पर सीमा पर पहुंचाए जा सकते हैं। कांग्रेस तो कहा करती थी कि सीमा पर सड़कें नहीं बनेगी, विकास नहीं होगा तो दुश्मन आ नहीं पायेगा। कांग्रेस सरकारों की इस किंकर्तव्यविमूढ़ता की नीति के कारण देश को अब तक बहुत नुकसान उठाना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आते ही सीमा पर विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया। 2014 के बाद से सीमा पर 6 टनल बन चुका है और 14 अन्य पर काम जारी है। हिमाचल प्रदेश में ऑल वेदर अटल टनल का निर्माण हुआ है। सीमा पर अब तक लगभग 44 स्ट्रेटजिक ब्रिज का निर्माण हो चुका है। चीन सीमा पर 74 सड़कें बनाई जा चुकी है और चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज बन रहा है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद परिवारों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति एवं पढ़ाई की व्यवस्था के साथ-साथ वीरांगनाओं के कल्याण के लिए भी योजनायें चलाई जा रही हैं। ऑल वेदर चार धाम सड़क का काफी काम पूरा हो चुका है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। जन-धन, उजाला, उज्ज्वला, हर व्यक्ति को हेल्थ कवर, किसान सम्मान निधि से जन-जन का कल्याण हो रहा है। उत्तराखंड के हर नागरिक के पास आज हेल्थ कवर उपलब्ध है। किसानों को यदि किसी ने सम्मान दिया और उनके उत्थान के बारे में सोचा तो वे प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी जी हैं।
नड्डा ने कहा कि देहरादून से दिल्ली को जोड़ने के लिए हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी एलिवेटेड रोड का निर्माण करा रहे हैं जिससे दिल्ली-देहरादून की दूरी दो से ढाई घंटे रह जायेगी। उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने गेस्ट शिक्षकों की सेलरी 15 हजार रुपये से बढ़ा कर 25 हजार रुपये की है, सरकारी डॉक्टर्स की संख्या को 1800 से बढ़ा कर 2300 किया है, हर जिले में एक नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन स्थापित किया जा रहा है, इसकी पहल भी हमारी सरकार ने की है। चमोली में बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान भी बन कर तैयार है। बाबा केदार नगरी की तरह ही बद्रीनाथ धाम का भी कायाकल्प होगा। अब पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी, दोनों पहाड़ के काम आ रही है। भव्य सैन्य धाम का भी निर्माण जोर-शोर से चल रहा है। सवाड़ का विकास हमारी प्राथमिकता है।
विपक्ष पर हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तराखंड की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता ने मिशन वाले को आगे बढ़ाने और कमीशन वालों को घर बैठाने का मन बना लिया है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों में जब अथिकारी विकास के लिए टिप्पणी वाला नोट आगे बढ़ाते थे तो मंत्री रुपये वाला नोट समझने लगते थे क्योंकि नो वर्क विदाउट नोट, नो वर्क विदाउट कमीशन इनका पर्याय बन चुका था। लंबी अवधि तक कांग्रेस के कारण देश को नुकसान सहना पड़ा। आज भी जहां-जहाँ कांग्रेस की सरकारें हैं, वे भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की सरकारों के घपले-घोटाले ही सामने आते रहते हैं। राजस्थान में किस कदर भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है और महाअघाड़ी सरकार में किस तरह महाराष्ट्र में लूट का खेल चल रहा है, इससे पूरे देश की जनता वाकिफ है। यदि उत्तराखंड को आगे बढ़ाना है तो हमें भारतीय जनता पार्टी को एक बार पुनः प्रचंड बहुमत से विजयी बनाना होगा। डबल इंजन की सरकार में ही उत्तराखंड का विकास हो सकता है।

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार की सुबह को हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे से लिए दून पहुंचे। सहस्त्रधारा हेलीपैड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया।
रात्रि विश्राम के लिए वह रुद्रपुर पहुंचेंगे और वहां भी जिला स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। अगले दिन 16 नवंबर को भाजपा अध्यक्ष रुद्रपुर में बंगाली समुदाय के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों और टोली बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम भी है। बैठकों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक के कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विमर्श किया जाएगा। गौरतलब है कि अगले साल की शुरूआत में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सारे राजनीतिक दलों ने अब चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। जेपी नड्डा का दौरा भी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने के लिए माना जा रहा है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मिनट टू मिनट कार्यक्रम को देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

TP Uttrakhand 15 &16

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page