Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 15, 2025

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव, तस्वीरें बता रही भीड़ में कहीं तो हुई चूक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। पिछले दिनों चार दिसंबर से सात दिसंबर तक वह उत्तराखंड दौरे पर थे। इस दौरान ताबड़तोड़ बैठकों में वह शामिल हुए। हालांकि उन्होंने अधिकांश वक्त मास्क लगाए रखा, लेकिन कई बार उनसे भी चूक हुई और मास्क हटाया भी। क्या पता किस क्षण मास्क हटाने के दौरान कोरोना वार कर दे। ये किसी को पता नहीं। शायद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। या फिर हो रहा होगा।


नड्डा ने खुद ट्विट कर दी जानकारी
कोरोना पॉजिटिव आने पर जेपी नड्डा ने खुद ट्विट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि-
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है। डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं। कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।


ऐसी दिखी तस्वीरें
उत्तराखंड से जेपी नड्डा ने अपने 120 दिनी राष्ट्रीय दौरे की शुरूआत की थी। चार दिसंबर को वह हरिद्वार पहुंचे। वहां संतों से मिलने के साथ ही गंगा आरती में भी भाग लिया। अमूमन उनकी जितनी भी तस्वीरें आई, अधिकांश में उनका मास्क मुंह व नाक के ऊपर था। अगले दिन पांच से सात दिसंबर को उन्होंने देहरादून में भाजपा के विभिन्न संगठनों व विभागों के पदाधिकारियों की बैठकें ली। इस दौरान भाषण देते वक्त ही उन्होंने मास्क हटाया। कार्यक्रमों में भीड़ भी जुटी और कार्यक्रम स्थलों में मौजूद लोगों में कई ने तो मास्क से भी परहेज किया।

कार्यक्रम स्थल यानी हाल में ऐसे कई लोग थे, जिन्होंने मास्क नाक व मुंह से नीचे सरकाया हुआ था। यही नहीं हर मंच में उनके साथ बैठने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की जितनी भी फोटो मिली, उनमें अधिकांश में वह मास्क सरकाए हुए थे। ये स्थिति तब है, जबकि भगत पहले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उनके साथ ही कई भाजपाइयों को कोरोना हुआ था। तब भाजपा के प्रदेश कार्यालय को भी कई दिन तक बंद रखना पड़ा।
राजनीतिक दलों से अपील
राजनीतिक दलों के लोगों से लोकसाक्ष्य की ये ही अपील है कि जब तक कोरोना की दवा नहीं आती, एक मिनट, एक सैकंड के लिए भी लोगों के पास आने के दौरान मास्क न हटाएं। क्या पता हमारे बगल वाला कौन व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो। कहीं न कहीं हो रही चूक से ही लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। साथ ही हम जेपी नड्डा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

1 thought on “भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव, तस्वीरें बता रही भीड़ में कहीं तो हुई चूक

  1. Mask lagane me aur covid-19 bimari ki roktham ke liye jari disha nirdeshon ka palan na karna apradh hai. Nadda ke khilaf bhi laparwahi baratane ke mamle men pendeamic act ke tahat FIR darz ki jani chahiye taki samaj me uchit sandesh ja sake ki kanoon sabke liye barabar hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page