भाजपा मीडिया प्रभारी का आप पर हमला, कोरोना को लेकर दिया जो उदाहरण, इससे उलट है ये हकीकत
उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने आम आदमी पार्टी पर राजनीतिक हमला बोला। उन्होंने कोरोना को लेकर दिल्ली के जो उदाहरण प्रस्तुत किए, उसके उलट हकीकत दूसरी है। उत्तराखंड में भाजपा का शासन है और यहां दिल्ली से ज्यादा कोरोना से मौत की दर है। ऐसे में बगैर होमवर्क के ही भाजपा मीडिया प्रभारी ने बयान दे दिया और मीडिया ने उसे समाचार पत्रों और पोर्टलों में बगैर किसी क्रास चेक के लगा भी दिया। किसे फुर्सत की बयानों की तहकीकात तक छानबीन के लिए जाएं।
भाजपा के मीडिया प्रभारी का बयान
भाजपा के मीडिया प्रभारी ने कहा कि आम आदमी पार्टीकी नीव झूठ की बुनियाद पर ही पड़ी है। दिल्ली में फेल होने के बावजूद देश में झूठा और आडंबर के मॉडल का जोर शोर से प्रसार में जुटी है। उन्होने कहा कि देशभर में मोहल्ला क्लिनिक की बात करने वालों की पोल कोरोनाकाल में खुल गई। हालात यह है कि सबसे अधिक कोविड से डेथ रेट दिल्ली में रहा और संक्रमण की स्थिति भी अधिक रही।
उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में आप ने दिल्ली में कोई नया संस्थान नहीं बनाया और उतराखंड में ज्ञान देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में लोकतंत्र है और मुख्यमंत्री बद्लाव से राज्य के विकास कार्यों पर कोई फर्क नहीं पड़ता। पार्टी में कोई स्वयंभू की परंपरा नहीं है। वहीं प्रदेश में पारदर्शितापूर्ण जीरो टोलरेन्स की सरकार रही है।
मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड सहित देश के अन्य राज्यों के कोटे की आक्सीजन जमा करने, आक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी ओर कालाबाजारी करने तथा अस्पतालो में फर्ज़ी मरीजों की भीड़ रखने वालों का चिटठा जनता के पास है। इसके अलावा प्रदेश की जनता का हाल ही में जिस तरह से अपमान किया है, उसे जनता भूली नहीं है। राजनैतिक ज़मीन तलाश रही आप पहले दिल्ली में जल निकासी, पेयजल आपूर्ति जैसी तात्कालिक समस्याओ की ओर ध्यान दे तो बेहतर रहेगा । उत्तराखंड में उसके फ्लॉप मॉडल की ओर कोई देखने वाला नहीं है यह निश्चित है।
दावों की हकीकत
बयान देना हो तो कम से कम उस दिन के ताजा आंकड़ों पर भी नजर डाली जाए तो बेहतर है। अब यदि भाजपा शासित छोटे राज्य उत्तराखंड और आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली की तुलना की जाए तो गुरुवार 22 जुलाई की शाम की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 56 नए संक्रमित मिले। वहीं, दिल्ली में इस अवधि में 24 घंटे में 49 नए मामले आए। उत्तराखंड में रिकवरी रेट 95.90 है, वहीं दिल्ली में जबकि रिकवरी दर लगातार सातवें दिन 98.21 फीसदी है। उत्तराखंड में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 649 है। वहीं, दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 585 है। उत्तराखंड में डेथ रेट 2.15 फीसद है। वहीं, दिल्ली में डेथ रेट 1.74 है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।