पटना में बीजेपी का मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, बीजेपी कार्यकर्ता की मौत

बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेताओं के मार्च के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में जोरदार भिड़तं हो गई। पटना में गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ता और नेता मौजूदा नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के साथ-साथ मार्च निकाल रहे थे। बैरिकेड जबरन को पार करने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं पर पहले पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका। जब इसमें पुलिस नाकाम हुई तो फायर ब्रिगेड से पानी का छिड़काव करने के साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। प्रदर्शन उग्र होने पर बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इस लाठीचार्ज में कई बीजेपी नेताओं को गंभीर चोटें भी आई हैं। वहीं, मिली जानाकारी के अनुसार पुलिस के लाठीचार्ज से जहानाबाद के बीजेपी महामंत्री विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पीएमसीएच (PMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस दौरान कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, इस घटना को लेकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि मौत चोट लगने से नहीं हुई है। मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने फेसबुक पर लिखा कि ‘बीजेपी कार्यकर्ता की मौत की जिम्मेदार, बर्बर नीतीश-तेजस्वी सरकार। युवाओं, महिलाओं, किसानों के अधिकारों के लिए बिहार की बर्बर नीतीश-तेजस्वी सरकार के खिलाफ संघर्ष करते हुए बीजेपी के महामंत्री, जहानाबाद विजय सिंह ने अपनी आहुति दे दी। नीतीश-तेजस्वी सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक चलवाई गई लाठियों से बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत की जिम्मेदार नीतीश सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, पटना में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मौत की सूचना जैसे ही उनके गांव जहानाबाद के कल्पा में पहुंची तो परिजन सदमे में आ गए। विजय कुमार सिंह के चाचा ने बताया आज सुबह ही वे पटना में प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गए थे। विजय के मोबाइल से ही रूपेश नाम के व्यक्ति ने फोन कर पहले घायल होने और बाद में मौत होने की सूचना दी। वहीं, इस सूचना के बाद विजय के परिजनों में कोहराम मचा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।