बीजेपी नेता के रिसॉर्ट में छापा, वेश्यालय चलाने का आरोप, 73 गिरफ्तार, 400 बोतल शराब और 500 से ज्यादा कंडोम बरामद
मारक ने सीएम पर लगाया निशाना बनाने का आरोप
घटना के सामने आने के बाद से ही रिसॉर्ट मालिक ‘फरार’ हैं। वहीं, इस घटना को लेकर मारक ने एक बयान भी जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि पुलिस ने ये रेड बगैर किसी वारंट के किया है। उन्होंने मेघालय सीएम पर भी उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाया है। इन सब के बीच पुलिस इस मामले को फरवरी में दर्ज हुए मामले से जोड़कर देख रही है। वहीं, मेघालय बीजेपी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
400 बोतल शराब और 500 से ज्यादा कंडोम बरामद
पश्चिम गारो हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने बताया कि छापेमारी में करीब 400 बोतल शराब और 500 से अधिक कंडोम बरामद किए गए। खुफिया सूचना के आधार पर आतंकवादी से नेता बने मरक के स्वामित्व वाले फार्महाउस रिंपू बागान पर शनिवार को छापा मारा गया। सिंह ने कहा कि हमने 6 नाबालिग बच्चों (चार लड़के और दो लड़कियां) को बचाया है, जो कि रिंपू बागान के गंदे कमरों में बंद पाए गए। जिसे बर्नार्ड एन मारक और उनके सहयोगियों द्वारा वेश्यावृत्ति के उद्देश्य से वेश्यालय के रूप में चलाया जाता था। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को सुरक्षित अभिरक्षा और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) को सौंप दिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।