कर्नाटक में चुनाव से पहले बीजेपी नेता हुए कांग्रेस में शामिल, हरियाणा में भी 56 नेता कांग्रेस में शामिल
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई के महीने में होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले दल बदल का खेल आरंभ हो गया है। इसकी शुरुआत में कांग्रेस में बीजेपी नेता के शामिल होने से हो गई है। वहीं, हरियाणा में भी बड़ी संख्या में विभिन्न दलों से नेता कांग्रेस में शामिल हुए। कर्नाटक में तो बीजेपी के नेता के अलावा जनता दल के एक नेता ने भी कांग्रेस का दामन थामा। इसकी जानकारी पार्टी के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट करके दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंजूनाथ कुन्नूर, पूर्व सांसद और 3 बार के पूर्व विधायक रहे केआर पीट, मांड्या से जनता दल के वरिष्ठ नेता देवराज। कांग्रेस परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। हम एक नया कर्नाटक बनाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हरियाणा में भी हुआ बड़ा परिवर्तन
वहीं, हरियाणा में भी 56 नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं। रविवार 26 मार्च को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में इन तमाम नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इनमें पूर्व विधायक और सोनीपत जेजेपी अध्यक्ष पदम सिंह दहिया, पूर्व विधायक और आम आदमी पार्टी नेता बिजेंद्र कादियान उर्फ बिल्लू और पूर्व विधायक और जेजेपी नेता मूलाराम गुर्जर का नाम शामिल हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।