बीजेपी नेता की बेटी की मुस्लिम युवक से शादी का कार्ड वायरल, विरोध में आए धर्म के ठेकेदार, दूसरा पक्ष बोला-निजी मामला
उत्तराखंड में बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक और वर्तमान में पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी के शादी का कार्ड सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कारण ये है कि बीजेपी नेता की बेटी मोनिका की शादी यूपी के अमेठी के पुरेबाज गांव निवासी मोहम्मद मोनिस से होनी है। इसी माह होने वाली इस शादी के कार्यक्रम के लिए उनकी पत्नी उषा रावत की ओर से मेहमानों को न्योता भेजा जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मिली जानकारी के अनुसार, मोनिका और मोनिस लखनऊ में किसी विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान संपर्क में आए। बात जब शादी तक पहुंची तो दोनों के परिजनों की सहमति से इसका आयोजन हो रहा है। बात यहीं, खत्म नहीं होती और इस शादी को लेकर बेनाम को सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल’ किए जाने लगे हैं। स्थानीय स्तर पर भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाह तो ठीक है, लेकिन इसे सामाजिक मान्यता दिलाने के लिए इस तरह कार्ड छपवाकर लोगों की भावनाएं आहत करना ठीक नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बात बात पर हिंदू मुस्लिम की बात कर लोगों को भड़काने वाले धर्म के ठेकेदारों को ये बात हजम नहीं हो रही है। सूत्र तो ये भी बता रहे हैं कि यशपाल बेनाम को ऐसे लोगों को हर दिन फोन आ रहे हैं, जो इस शादी का विरोध कर रहे हैं। साथ ही उन्हें धमका रहे हैं। लोकसाक्ष्य के पास भी ऐसी कई फोन की वाइस रिकॉर्डिंग आई हैं, जिसे यहां लगाना उचित नहीं है। विरोध करने वाले यहां तक तर्क दे रहे हैं कि लड़की सूटकेश में पैक मिलेगी। वहीं, यदि अपराधिक मामले देखें तो ये हर जाति धर्म में होते हैं। अपराधियों की कोई जात नहीं होती। वो हिंदू भी हो सकता है और मुस्लिम भी। ऐसे में कुप्रचार करने वालों के विरोध में भी सोशल मीडिया में एक बड़ा तबका सामने आ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हालांकि, ये मामला किसी के घर परिवार का निजी मामला है। सोशल मीडिया में इस शादी के पक्ष में भी कई लोग खड़े हो गए हैं। ऐसे लोगों के कहना है कि किसी भी युवक और युवती को अपना जीवन साथ चुनने का हक है। इसलिए इसका विरोध करना गलत है। साथ ही यशपाल बेनाम के परिवार के फैसले को साहसिक फैसला बताते हुए लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले में मामले में भाजपा नेता पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने मीडिया से कहा 21वीं सदी हैं और बच्चों को अपने फैसले लेने का पूरा हक है। इस पर किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग क्या कह रहे हैं क्या कर रहे हैं। इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी है अब नई पीढ़ी अपना भविष्य खुद तय कर रही है। हम दोनों परिवार दोनों बच्चों की खुशी वह बेहतरीन भविष्य के लिए आपसी रजामंदी से शादी कर रहे हैं। विवाह संपूर्ण हिंदू रीति-रिवाज से होने जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले-निजी मामला
वहीं उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने बयान में कहा कि मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला की इस तरह शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। उन्होंने इसको उनका निजी मामला बताया है। उन्होंने कहा कि किसी के निजी जीवन पर हस्तक्षेप करना गलत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि बेनाम पहले कांग्रेस में थे। 2003 में पहली बार नगर पालिका पौड़ी के अध्यक्ष बने। वर्ष 2007 में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर वह पौड़ी से बतौर विधायक के लिए निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत गए। वर्ष 2013 में वह पुनः नगर पालिका अध्यक्ष बने और वर्तमान में वह भाजपा नेता के तौर पर तीसरी बार नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।