भाजपा नेता अजेंद्र अजय को अब खेल की भी मिली जिम्मेदारी, तराशेंगे टेनिस खिलाड़ी
भाजपा नेता अजेंद्र अजेय को पार्टी संगठन से इतर दूसरी जिम्मेदारी भी मिल गई है। इस जिम्मेदारी के तहत वह रुद्रप्रयाग जिले में टेनिस की प्रतिभाओं को निखारेंगे। उन्हें रुद्रप्रयाग जिला टेबिल टेनिस एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
अजेंद्र अजय भाजपा के भाजपा के प्रचार व साहित्य विभाग के प्रदेश संयोजक हैं। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध उत्तराखंड टेबिल टेनिस एसोसिएशन के प्रदेश के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री केके शर्मा ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए यह जानकारी दी। शर्मा ने उम्मीद जताई है कि अजेंद्र शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी का गठन कर जिले में टेबिल टेनिस खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।