वेश्यालय चलाने का आरोपी बीजेपी नेता यूपी में गिरफ्तार, रिसॉर्ट से 400 बोतल शराब और 500 कंडोम के साथ 73 किए थे गिरफ्तार
मेघालय में वेश्यालय चलाने के आरोपी बीजेपी नेता को यूपी में गिरफ्तार कर लिया गया है। मेघालय बीजेपी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक को यूपी पुलिस ने पकड़ा। अब मेघायल पुलिस मराक को ट्रांजिट रिमांड के जरिये वापस लाने के लिए यूपी रवाना हो गई है। मेघालय पुलिस ने मराक की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया था। सोमवार को मेघालय की एक अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। मराक को पोक्सो और अनैतिक देह तस्करी कानून समेत आईपीसी की कई धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)मराक पर तुरा में अपने फार्महाउस पर वेश्यालय संचालित करने का आरोप है। मराक को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया गया। शनिवार को छापेमारी के दौरान छह नाबालिगों को छुड़ाए जाने और उनके फार्महाउस ‘रिंपू बागान’ से 73 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद से मारक फरार हो गया था। पुलिस ने कहा कि मारक को जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया था, लेकिन वह जांचकर्ताओं से बच रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस ने कहा कि मारक के स्वामित्व वाले तुरा के एक रिसॉर्ट में बंद पांच बच्चों को शनिवार को बचा लिया गया। साथ ही पुलिस ने दावा करते हुए कि उस जगह से एक “वेश्यालय” संचालित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि छापेमारी में 47 युवकों और 26 महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया। उनमें से कई नग्न और नशे में पाए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
400 बोतल शराब और 500 से ज्यादा कंडोम बरामद
छापे के दौरान पश्चिम गारो हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने बताया था कि छापेमारी में करीब 400 बोतल शराब और 500 से अधिक कंडोम बरामद किए गए। खुफिया सूचना के आधार पर आतंकवादी से नेता बने मरक के स्वामित्व वाले फार्महाउस रिंपू बागान पर शनिवार को छापा मारा गया। सिंह ने कहा कि हमने 6 नाबालिग बच्चों (चार लड़के और दो लड़कियां) को बचाया है, जो कि रिंपू बागान के गंदे कमरों में बंद पाए गए। जिसे बर्नार्ड एन मारक और उनके सहयोगियों द्वारा वेश्यावृत्ति के उद्देश्य से वेश्यालय के रूप में चलाया जाता था। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को सुरक्षित अभिरक्षा और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) को सौंप दिया गया है।
पढ़ेंः बीजेपी नेता के रिसॉर्ट में छापा, वेश्यालय चलाने का आरोप, 73 गिरफ्तार, 400 बोतल शराब और 500 से ज्यादा कंडोम बरामद





