अपने विरोधियों की आवाज दबाने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है बीजेपीः सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने विरोधियों की आवाज दबाने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के मामले में उन्होंने कहा कि अदालत में उनके साथ न्याय होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के बाद पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, उनकी पत्नी दीप्ति रावत और तीन अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। यह चार्जशीट देहरादून स्थित विशेष धन शोधन निवारण (PMLA) अदालत में दायर की गई है। इसमें बीरेंद्र सिंह कंडारी, लक्ष्मी राणा और पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट का नाम भी शामिल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने एक्स प्लेटफार्म पर लिखा कि पूरे देश में ED, CBI और आयकर विभाग को भाजपा अपने विरोधियों की आवाज़ दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। ये उसी का एक हिस्सा है। उन्होंने आगे लिखा कति हरक सिंह रावत लंबे समय तक भाजपा में मंत्री रहे। उस समय उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। अगर वे आज भाजपा में होते तो क्या उनके खिलाफ ये कार्रवाई होती? अदालत में हरक सिंह रावत के साथ न्याय होगा। उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है, वे साफ निकल कर आएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौजूदा समय में हरक सिंह कांग्रेस में हैं। इससे पहले वह कांग्रेस और फिर बीजेपी में रहे। बाद में फिर से कांग्रेस में आ गए थे। हरक सिंह का कहना है कि चुनावों के मौसम में ईडी की सक्रियता बढ़ जाती है। इससे पहले भी लोकसभा चुनाव 2024 के समय भी ईडी ने छापेमारी की थी। उसके बाद समय समय पर पूछताछ करते रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रवर्तन निदेशालय ईडी सहसपुर, देहरादून, उत्तराखंड में भारतीय दंड संहिता, 1860 के विभिन्न धराओं के तहत हरक सिंह रावत के खिलाफ जांच कर रही है। जांच में कहा गया कि बीरेंद्र सिंह कंडारी, हरक सिंह रावत, स्वर्गीय सुशीला रानी और अन्य व्यक्तियों की ओर से रची गई साजिश के परिणामस्वरूप दीप्ति रावत और लक्ष्मी राणा जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करने में सफल रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हरक सिंह रावत 2017 में भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार में वन मंत्री थे। कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की सहसपुर क्षेत्र में 70 करोड़ रुपए की करीब 101 बीघा जमीन को जनवरी में अटैच कर दिया था। यह भूमि हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत और उनकी करीबी लक्ष्मी राणा के नाम पर खरीदी गई थी। इस पर पर श्रीमती पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तहत दून इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस का निर्माण किया गया। इस इंस्टीट्यूट का संचालन हरक सिंह रावत के पुत्र तुषित रावत के पास है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।