भाजपा सरकार ने नए साल में फिर से दिया महंगाई का तोहफा, प्रदेशभर में होगा सरकार का पुतला दहनः करन माहरा
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने के साथ ही सीवरेज एवं पेयजल की दरों में वृद्धि की तैयारी की जा रही है। इसका सीधा खामियाजा पहले से मंहगाई की मार झेल रही आम जनता को भुगतना पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी को प्रचण्ड बहुमत देने के बदले राज्य की भाजपा सरकार ने रसोई गैस, पेयजल, बिजली की दरों में भारी वृद्धि कर उत्तराखंड की जनता को समय-समय पर मंहगाई के बोझ से लादने का काम किया है। अब नये साल के पहले ही दिन गैस सिलेंडर तथा बिजली की दरों में भारी वृद्धि कर नये साल का तोहफा दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
करन माहरा ने राज्य की भाजपा सरकार से सवाल किया है कि प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि गुजरात बेस अल्पस कम्पनी एवं सावंती कम्पनी को बिना बिजली खरीदे ही करोड़ों रूपये का भुगतान किस ऐवज में किया गया है? क्या यह प्रदेश की गरीब जनता के धन का शोषण नहीं है? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों द्वारा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर, बिजली के दामों में भारी वृद्धि कर जनता के साथ क्रूर मजाक कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह सरकार आम जनता की न होकर कुछ सरमायेदारों की सरकार है तथा अपने उद्योगपति मित्रों की जेबें भरने का काम कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है। मंहगाई के नाम पर जनता की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई अब आम आदमी की बर्दास्तगी से बाहर होती जा रही है। चुनावों में बड़े-बड़े वादे करने वाले प्रधानमंत्री मोदी तथा उनके सहयोगी देश की गरीब जनता का मजाक उड़ा रहे हैं। केन्द्र व राज्यों में सत्तारूढ़ होने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी की सरकारें कुछ बड़े घरानों को पल्लवित-पोषित कर रही है। भारतीय जनता पार्टी नीत सरकारों को आम जनता के दुःख दर्द से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों की उपेक्षापूर्ण नीतियों के कारण आम आदमी पहले से ही मंहगाई की मार से त्रस्त है। पिछले आठ वर्ष के अन्तराल में आम जरूरत की चीजों के दामों में कई गुना वृद्धि पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा नियंत्रण नहीं किया जा रहा है। रसोई गैस, पेट्रोलियम पदार्थ तथा खाद्य पदार्थों के बाद अब राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरों में भारी वृद्धि कर जनता को मंहगाई के बोझ से दबाने का काम किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी को पहले ही दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। विद्युत उत्पादक राज्य होने के बावजूद उत्तराखण्ड में बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि का राज्य सरकार का निर्णय हिटलरशाही जैसा है जो आम जनता के हित में नहीं है। मंहगाई की मार से पीड़ित जनता के ऊपर यह एक और बोझ आम आदमी के जीने की राह में कठिनाई पैदा करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी की इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगा। उन्होंने राज्य सरकार से इस अविवेकपूर्ण फैसले को शीघ्र वापस लेने की मांग की है। करन माहरा के आह्वान पर कांग्रेसजनों ने प्रदेशभर के जिला एवं महानगर मुख्यालयों में भाजपा सरकार के इस फैसले का विरोध करने का निर्णय लिया है। इसके तहत कांग्रेसजनों की ओर से कल दिनांक तीन जनवरी को सभी जिला एवं महानगर मुख्यालयों में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया जायेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।