लोकसभा चुनाव में फ्रंट फुट बैटिंग में उतरी बीजेपी, विधानसभाओं के संयोजक और प्रभारी घोषित, चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आज
उत्तराखंड में बीजेपी पांचों लोकसभा सीटों को जीतने के लिए फ्रंट फुट बैटिंग के लिए मैदान में उतर गई है। सदस्यता अभियान बढ़ाने के साथ ही बीजेपी में दूसरे दलों को छोड़कर आने वालाों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। साथ ही आगामी कार्यक्रम और रणनीति भी बीजेपी ने तेज कर दी है। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में संयोजक और प्रभारी घोषित कर दिये है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सभी प्रतिनिधियों की सूची को अंतिम रूप दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें संजोयक और प्रभारियों की सूची
विधानसभा सयोंजक और प्रभारी घोषणा
भाजपा चुनाव प्रबंधन और चुनाव समिति की बैठक आज
उत्तराखंड में देहरादून स्थित भाजपा मुख्यालय में आज मंगलवार 27 फरवरी को प्रदेश चुनाव समिति एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि पहली बैठक प्रातः लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत हाल में गठित प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की होगी। प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक समिति के सभी 38 विभागों के प्रमुख एवं सह प्रमुख शामिल होंगे। इसमे आगामी चुनाव रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके उपरांत अपराह्न 3 बजे से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमे चुनाव प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, पूर्व मुख्यमंत्री, सभी सांसद, कैबिनेट मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत, सतपाल महाराज समेत पार्टी चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में सभी लोकसभा सीट में प्रत्याशी चयन की दृष्टि से भेजे गए प्रयवेक्षकों की रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके बाद सभी सीटों के लिए संभावित नामों का पैनल प्रदेश चुनाव समिति द्वारा केंद्रीय संसदीय बोर्ड को प्रेषित किया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।