बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव को बीजेपी ने बनाई पर्यवेक्षकों की दो टीम

उत्तराखंड में बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी आरंभ कर दी है। 10 जुलाई को इन विधानसभाओं में मतदान होगा। 13 जुलाई को मतगणना होगी। वहीं, बीजेपी दो -दो सदस्यीय पर्यवेक्षक टीम संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में भेज रही है। ये टीम विधानसभा में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से बातचीत एवं ग्राउंड सर्वे के आधार पर पार्टी प्रत्याशियों के नामों पर शुरुआती चर्चा करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंगलौर विधानसभा के लिए पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी एवं राजपुर विधायक खजानदास को नियुक्त किया है। इसी तरह बद्रीनाथ सीट के लिए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत एवं रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि दोनों स्थानों पर यह दो दो सदस्यीय टीम क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर करेंगी विस्तृत चर्चा करेंगी। साथ ही ग्राउंड सर्वे रिपोर्ट को मद्देनजर रखते हुए सामाजिक एवं क्षेत्रीय समीकरणों को भी परखेगी। यह सब प्रक्रिया प्रत्याशी के पैनल तैयार करने के प्रथम चरण के अनुसार की जाएगी। )
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।