लोस चुनाव और संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर भाजपा ने किया मीडिया विभाग पर फोकस, कल से शुरू होंगे सम्मेलन
उत्तराखंड भाजपा ने प्रदेश मे सांगठनिक कार्यक्रमों और आगामी लोक सभा चुनावों को देखते हुए मीडिया विभाग की जिम्मेदारी तय की है। पार्टी का मानना है कि कार्यक्रम की जानकारी से लेकर सरकार के बेहतर कार्यों को आम जन तक पहुंचाने मे मीडिया का अहम योगदान रहा है और अब उसे अधिक सतर्कता से कार्य करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज मीडिया विभाग की बैठक मे सभी पदाधिकारियों की पीठ थपथपाई है। पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक भट्ट ने अब तक संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर मीडिया विभाग की भूमिका की सराहना करते हुए आने वाली पार्टी गतिविधियों एवम चुनावी तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि पीएम के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा, मेरा माटी मेरा देश, बूथ सशक्तिकरण और लोकसभा स्तरीय सम्मेलन को लेकर संगठन के कार्यक्रमों को हमे मीडिया के माध्यम से जनता के बीच अधिक से अधिक पहुंचाना है । चूंकि इन कार्यक्रमों के अधिकांश पहलू सामाजिक विकास एवं जनकल्याण की भावना को आगे बढ़ाने वाले हैं ऐसे में मीडिया विभाग की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है कि इनका प्रचार प्रसार व्यापक हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि हम राजनैतिक पार्टी भी हैं लिहाजा लोकसभा चुनावों एवं निगम व निकाय चुनावों में 51 फीसदी के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हमे कार्य करना है। प्रदेश की जनता पीएम मोदी और सीएम धामी के विकास कार्यों से प्रसन्न होकर भाजपा के पक्ष में है। हमे सिर्फ मीडिया के तमाम माध्यमों के सहयोग से अपने कार्यों और विचारों को और अधिक प्रभावी तरीके से पहुंचाना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि शीघ्र ही सभी कार्यक्रमों एवम सरकार के जन कल्याणकारी कार्यो को लेकर राज्य के सभी जिलों में पत्रकार वार्ता करने जा रहे हैं । इस बैठक में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, वीरेन्द्र बिष्ट, विपिन कैंथोला, मधु भट्ट, सुनीता विद्यार्थी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, राजेंद्र नेगी, मानिक निधि शर्मा, संजीव वर्मा प्रमुखता से शामिल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कल से शुरू होंगे भाजपा के लोस स्तर पर पर सम्मेलन, अन्य कार्यक्रम जारी
उत्तराखंड भाजपा के लोकसभा स्तर पर होने वाले सम्मेलनों का क्रम कल टिहरी लोकसभा से शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में सांसदों, विधायकों की मंडल पदाधिकारियों के साथ होने वाले इस कार्यक्रम के अतिरिक्त पार्टी ने अन्य सम्मेलनों की रूपरेखा भी जारी की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्टी मुख्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि देहरादून से शुरू होने वाली बैठक को लेकर हमारा उद्देश्य है लोकसभा समेत अन्य चुनावों को लेकर संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी योजनाओं को तैयार करना है। उन्होंने कहा कि बैठक की शुरुआत में स्थानीय सांसद एव्ं विधायक साथ बैठेंगे और उसके उपरांत प्रातः 10.30 से अपराह्न 4.00 बजे तक संबंधित लोकसभा से जुड़े प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री के साथ विस्तार से चर्चा होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि संगठन का लक्ष्य स्पष्ट है कि मंडल स्तर के पदाधिकारियों से जमीनी फीड बैक लेकर उनकी और जनता की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण पर विचार करना है । साथ ही पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा, एवम अन्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन की योजना को अंतिम रूप देना है। इसके अतिरिक्त लोकसभा एवम स्थानीय निकाय के चुनाव में 51 फीसदी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी संभावित कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का सम्मेलन में मार्गदर्शन प्राप्त होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सम्मेलनों के प्रथम चरण में कल 12 सितंबर देहरादून में होने वाला कार्यक्रम प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संयोजन में होगा। इसके उपरांत 13 सितंबर को नैनीताल लोकसभा का सम्मेलन हल्द्वानी में प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी के संयोजन में, 14 सितंबर को अल्मोड़ा लोकसभा का अल्मोड़ा में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट के संयोजन में संपन्न होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन सम्मेलनों के दूसरे चरण में 26 सितंबर को हरिद्वार लोकसभा का हरिद्वार में प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार एवम 28 सितंबर को पौड़ी लोकसभा का श्रीनगर में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय कपरवाण के संयोजन में आयोजित किया जाएगा। इस सभी कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में संबंधित लोकसभा सांसद, पार्टी के सभी विधायक, प्रदेश पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री सम्मिलित होंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




