यूपी निकाय चुनाव की तरह बीजेपी ने उत्तराखंड में भी जीत का किया दावा, कर्नाटक को लेकर कही ये बात
आज कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में की मतगणना के नतीजों में बीजेपी को हार का सामान करना पड़ा। वहीं, पंजाब में लोकसभा की जालंधर सीट पर हुए चुनाव भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली। वहीं, यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव की भी आज ही मतगणना हुई। इसमें बीजेपी को शानदार जीत मिली। इस जीत पर उत्तराखंड बीजेपी गदगद है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने यूपी निकाय चुनावों में मिली शानदार जीत को उत्तराखंड में भी दोहराने का दावा किया। उन्होंने कर्नाटक चुनाव परिणामों पर जनता के आदेश को स्वीकार करते हुए आगे अधिक मेहनत से काम करने की बात कही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, जिस तरह योगी जी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सभी 17 नगर निगम में भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की है। उसने उत्तराखंड भाजपा कार्यकर्ताओं के हौसलों को कई गुना बढ़ाया है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि यूपी में हासिल यह रिकॉर्ड जीत, प्रदेश में होने वाले आगामी निकाय चुनावों में पार्टी की जीत के अंतर को और अधिक बढ़ाने का काम करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने दावा किया, यूपी निकाय चुनावों में भाजपा की प्रचंड लहर दर्शाती है कि पार्टी प्रदेश में नगर निगम के सभी महापौर समेत पार्षदों व अन्य निकायों की अधिकांश सीटों को रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रही है । उन्होंने कर्नाटक की हार को विन्रमता से स्वीकार करते हुए कहा, पार्टी वहां शानदार तरीके से लड़ी, लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में नही रहा, इसलिए हमें और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जबरदस्त जीत हासिल की। 224 सदस्सीय विधानसभा में कांग्रेस को वर्ष 2018 के चुनावों की तुलना में 57 सीटों का फायदा मिला और बहुमत से ज्यादा 137 सीटों पर कब्जा जमाया। वहीं, बीजेपी को 39 सीटों का नुकसान मिला और 65 सीटों पर अटक गई। जेडीएस को भी 18 सीटों का नुकसान हुआ और उसे 19 सीटें ही मिली। अन्य के खाते में तीन सीटें गईं। इस चुनाव में कांग्रेस जहां पांच गारंटी देने के साथ ही स्थानीय मुद्दों को लेकर मैदान में उतरी। वहीं, बीजेपी केंद्रीय मुद्दों पर सीमित रही। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा धर्म आधारित राजनीति, मुस्लिमों का आरक्षण, बजरंग दल और बजरंग बली आदि को लेकर प्रचार करते रहे। नतीजा, जनता से बीजेपी को नकार दिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।