Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 21, 2024

ढेरों बीमारियों की दवा है करेला, स्तन में दूध बढ़ाने और मासिक धर्म विकार में रामबाण, कभी साथ में ना खाएं ये पांच चीजें

1 min read

करेला एक सेहतमंद सब्जी मानी जाती हैं। करेला खाने में कड़वा जरूर होता है, लेकिन यह एक दवाई की तरह काम करता है। कहते हैं कि करेला अगर रोज खाया जाए तो कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। करेले को डायबिटीज का रामबाण इलाज बताया गया है, क्योंकि ये इंसुलिन लेवल को कंट्रोल करता है। करेला खाने से पेट से जुड़ी सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं। करेला सेवन करने से अपच, एसिडिटी और कब्ज जैसी बीमारियां नहीं होती हैं, लेकिन करेला खाने के बाद कुछ चीजों का सेवन करना आपके लिए ‘जहर’ बन सकता है। यानी करेला के बाद ये चीजें खाने से आपको कई समस्याएं हो सकती हैं। इसका जिक्र करने से पहले हम आपको बताएंगे कि करेला किस तरह गुणकारी होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जानिए करेला के बारे में
करेला स्वाद में कड़वा, और थोड़ा-सा तीखा होता है। मधुमेह के रोगी विशेषतः करेला के रस, और सब्जी का सेवन करते हैं। करेला का सेवन अनेक बीमारियों जैसे- पाचनतंत्र की खराबी, भूख की कमी, पेट दर्द, बुखार, और आंखों के रोग में लाभ पहुंचाता है। योनि या गर्भाशय रोग, कुष्ठ रोगों, तथा अन्य बीमारियों में भी आप करेला से फायदा ले सकते हैं। करेले से कमजोरी दूर होती है, और जलन, कफ, सांसों से संबंधित विकार में लाभ मिलता है। चिड़चिड़ाहट, सुजाक, बवासीर आदि में भी करेले से फायदा मिलता है। करेला (bitter gaurd) के बीज घाव, आहार नलिका, तिल्ली विकार, और लिवर से संबंधित समस्याओं में करेला लाभदायक होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

करेला के इस्तेमाल से डैंड्रफ (रूसी) की परेशानी खत्म
बहुत सारी महिलाएं या पुरुष डैंड्रफ (रूसी) से परेशान रहते हैं। डैंड्रफ को हटाने के लिए बहुत उपाय भी करते हैं, लेकिन फिर भी रूसी की परेशानी खत्म नहीं होती। आप ये उपाय कर सकते हैं। करेले के पत्ते के रस को सिर में लगाने से रूसी की समस्या खत्म होती है। करेला के पत्ते के रस में हल्दी मिलाकर प्रयोग करने से भी डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आवाज बैठने (गला बैठने) पर करेला का उपयोग
ज्यादा जोर से बोलने, या चिल्लाने से आपका गला बैठ गया है। आवाज सही से निकल पा रही है, तो 5 ग्राम करेला के जड़ के पेस्ट को मधु, या 5 मिली तुलसी के रस के साथ मिलाकर सेवन करें। इससे परेशानी ठीक होती है।
गले की सूजन में करेला का प्रयोग
गले की सूजन की परेशानी में सूखे करेला को सिरके में पीस लें। इसे गर्म करके लेप करें। इससे गले की सूजन ठीक हो जाती है।
सांसों के रोग, जुकाम, और कफ में करेला का सेवन
अगर आप 5 ग्राम करेले के जड़ का पेस्ट बना लें। इसमें मधु, या 5 मिली तुलसी के रस मिला लें। इसका सेवन करें। इससे सांसों के रोग, जुकाम, और कफ की बीमारी ठीक हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कान के दर्द में करेले से फायदा
कान के दर्द में भी करेला का इस्तेमाल लाभदायक होता है। करेले के ताजे फलों, या पत्तों को कूटकर रस निकाल लें। इसे गुनगुना करके 1-2 बूंद कान में डालने से कान का दर्द ठीक होता है।
सिर दर्द में करेले के प्रयोग से लाभ
सिर दर्द में भी करेला से फायदा होता है। करेला के पत्ते के रस में थोड़ा गाय का घी, और पित्तपापड़े का रस मिला लें। इसका लेप करने से सिर दर्द में आराम मिलता है।
बच्चों के आमाशय विकार में करेले का उपयोग
कई बार छोटे बच्चों को अमाशय संबंधी बीमारी हो जाती है। ऐसे में 6 मिली करेला (bitter guard) के पत्ते के रस में थोड़ा-सा हल्दी का चूर्ण मिला लें। इसी पीने से बीमारी ठीक होती है।
पेट में कीड़े होने पर करेले का सेवन
पेट में कीड़े हैं, तो 10-12 मिली करेला के पत्ते का रस पिलाएं। इससे पेट के कीड़े मर जाते हैं। इसी तरह 2-3 ग्राम करेला के बीजों को पीसकर सेवन करने से लाभ होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हैजा में फायदेमंद करेला का प्रयोग
हैजा में भी करेले से फायदा होता है। 20-30 मिली करेला के जड़ का काढ़ा बना लें। इसे तिल के तेल में मिलाकर पीने से हैजा में लाभ होता है। 5 मिली करेला के पत्ते के रस में तेल मिलाकर सेवन करने से भी हैजा में लाभ होता है।
जलोदर रोग में लाभदायक करेला का उपयोग
जलोदर रोग पेट की बीमारी है, जिसमें पेट में पानी भर जाता है। इसमें रोगी का पेट फूल जाता है। इसमें 10-15 मिली करेला के पत्ते के रस में मधु मिलाकर पिलाने से लाभ होता है।
स्तनों में दूध को बढ़ाने के लिए करेला का सेवन
प्रायः अनेक महिलाएं यह शिकायत करती हैं, कि मां बनने के बाद शिशु के पीने लायक दूध नहीं हो रहा है। महिलाएं करेले के 20 ग्राम पत्तों को पानी में उबाल लें। इसे छानकर पिएं। इससे स्तनों में दूध की वृद्धि होती है।
नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
मासिक धर्म विकार में करेला का प्रयोग
मासिक धर्म के विकार में भी करेला का उपयोग फायदेमंद हो सकता है। 10-15 मिली करेला के पत्ते के रस में 1 ग्राम सोंठ, 500 मिग्रा काली मिर्च, और 500 मिग्रा पीपल का चूर्ण मिला लें। इसे दिन में तीन बार पिलाने से मासिक धर्म विकारों में लाभ होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

करेला का प्रयोग कर दाद का इलाज
करेला का प्रयोग कर दाद को ठीक किया जा सकता है। करेले के पत्ते के रस को दाद वाले स्थान पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है।
चर्म रोग में फायदेमंद करेला का इस्तेमाल
करेला के उपयोग से चर्म रोग में भी लाभ मिलता है। करेला के पौधे, दालचीनी, पीपर और चावल को जंगली बादाम के तेल में मिला लें। इसे लगाने से त्वचा विकार, या चर्म रोग में फायदा होता है।
वायरल फीवर में करेले का सेवन
आप करेले का फायदा वायरल फीवर, या ठंड लगकर आने वाले बुखार में भी ले सकते हैं। इसके लिए करेले के 10-15 मिली रस में जीरे का चूर्ण मिला लें। इसे दिन में तीन बार पिलाने से राहत मिलती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

तलवों की जलन में करेला का इस्तेमाल
कई लोग तलवे में जलन की परेशानी से परेशान रहते हैं। इसमें करेला के पत्ते के रस को तलवे पर लगाएं। इससे आराम मिलता है।
मुंह के छाले में करेले के इस्तेमाल से लाभ
मुंह में छाले होने पर करेले के रस में सुहागा की खील मिला लें। इसे लगाने से लाभ होता है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व छालों को जल्दी ठीक करते हैं।
करेला का प्रयोग कर फुंसी का इलाज
चेहरे या शरीर के अन्य अंगों पर फुन्सी हो गई है तो करेला के पत्ते के रस को फुंसी पर लगाएं। इससे फुन्सी ठीक होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

निमोनिया में करेले का सेवन
करेला का प्रयोग निमोनिया में लाभदायक होता है। आप 5-10 मिली करेला के पत्ते के रस को गुनगुना कर लें। इसमें थोड़ी केसर मिला लें। इसे दिन में तीन बार पिलाने से निमोनिया में लाभ होता है।
आंखों के रोग में करेला का इस्तेमाल
आंखों से संबंधित कई विकारों में करेला का उपयोग बेहतर परिणाम देता है। आंखों के रोग से पीड़ित लोग, लोहे के बर्तन में करेले के पत्तों का रस निकाल लें। इसमें एक काली मिर्च घिस लें। इसका काजल की तरह लगाने से आंखों के दर्द, आंखों की जलन, और रतौंधी में फायदा होता है।
मोतियाबिंद में करेला का इस्तेमाल
करेले से मोतियाबिंद में फायदा पहुंचाता है। मोतियाबिंद से ग्रस्त लोग, करेले की जड़ को घोड़े के पेशाब (अश्व मूत्र) में घिस लें। इसे 1-2 बूंद की मात्रा में आंखों में डालने से मोतियाबिंद में लाभ होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

रतौंधी में लाभदायक करेला का प्रयोग
कुछ लोगों को रात में अंधेपन की समस्या होती है। इस बीमारी में लोगों को दिन की तुलना में रात के समय ठीक से दिखाई नहीं देता है। इसमें करेला के पत्ते के पेस्ट बना लें। इसे आंखों के चारों तरफ लेप करने से रात के अंधेपन की समस्या में लाभ होता है।
डायबिटीज में फायदेमंद करेले का सेवन
डायबिटीज से दुनिया भर में अनेक लोग पीड़ित हैं। करेला से डायबिटीज में फायदा मिलता है। करेला के फलों को सुखाकर महीन चूर्ण बना लें। इसे 3-6 ग्राम की मात्रा में जल, या शहद के साथ सेवन करें। इससे मधुमेह में लाभ होता है। यह अग्नाशय को स्वस्थ बनाकर इंसुलिन के उत्पादन को सही करने में मदद पहुंचाता है। ताजे करेले के फल के रस में अनेक पोषक तत्व होते हैं। इसकी 10-15 मिली मात्रा पीने से भी मधुमेह में बहुत लाभ होता है। इसके अलावा, 20 मिली करेला के फल के रस में, 20 मिली आँवला के रस को मिला लें। इसे रोज सुबह-सुबह 4-6 माह तक नियमित सेवन करें। इससे मधुमेह में तुरंत लाभ होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बवासीर में फायदेमंद करेला का प्रयोग
करेला का सेवन करना बवासीर में लाभदायक होता है। बवासीर से परेशान लोग, करेले की जड़ को घिसकर मस्सों पर लेप करेंं। इससे बवासीर में लाभ मिलता है। इसी तरह 15-20 मिली करेला के पत्ते के रस को 200-300 मिली छाछ के साथ रोजाना सुबह-सुबह सेवन करें। एक माह तक सेवन करने से बवासीर में फायदा होता है।
करेला से खूनी बवासीर में फायदा
करेला में मौजूद पोषक तत्व खूनी बवासीर में भी लाभ पहुंचाते हैं। खूनी बवासीर वाले लोग 20-30 मिली करेले के काढ़े में चीनी मिला लें। इसे सुबह-शाम पीएं। इससे खूनी बवासीर में लाभ होता है।
करेला के उपयोग से पीलिया में फायदा
पीलिया से ग्रस्त लोग करेले के इस्तेमाल से लाभ ले सकते हैं। 10-15 मिली करेला के पत्ते के रस में, बड़ी हरड़ को घिस लें। इसे पिलाने से पीलिया रोग में लाभ होता हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गठिया में फायदेमंद करेला का इस्तेमाल
गठिया रोग में व्यक्ति को बहुत अधिक पीड़ा झेलनी पड़ती है। इस रोग के कारण रोगी का शरीर सामान्य रूप से गतिशील नहीं रह पाता है। ऐसे में करेले के कच्चे हरे फलों के रस को गर्म कर लें। इसका लेप करने से गठिया में लाभ होता है। इसी तरह करेले के पेस्ट, और काढ़ा को घी में पकाकर दर्द वाले स्थान पर लगाने से भी गठिया में आराम मिलता है। इसके अलावा 10-15 मिली करेला के फल के रस, या पत्ते के रस में राई, और स्वाद के अनुसार नमक मिला लें। इसे पीने से गठिया में फायदा होता है। आप करेले को आग पर 10 मिनट रखकर भुर्ता बना लें। इसमें शक्कर मिलाकर रोगी को गुनगुना कर खिला दें। इसे करीब 125 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम रोगी को गर्म-गर्म खिलाएं। इससे गठिया में आराम होता है। पीड़ा वाले स्थान पर फलों के रस का बार-बार लेप करने से भी गठिया में आराम होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लिवर विकार में फायदेमंद करेला का प्रयोग
जो लोग शराब का अधिक सेवन करते हैं, और इससे होने वाली बीमारी से परेशान हैं। वे लोग छाछ के साथ 15-20 मिली करेला के पत्ते के रस का सेवन करें। इससे अधिक शराब पीने के कारण होने वाली लिवर की बीमारी में लाभ मिलता है।
करेले का साइड इफेक्ट
बहुत अधिक मात्रा में करेला का सेवन करने से पेट में दर्द, और दस्त की समस्या हो सकती है। अगर ऐसी परेशानी हो रही हो तो चावल और घी खिलाना अच्छा होता है।
करेले के साथ इन चीजों के सेवन से बचें
करेले के साथ कुछ चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए। ताकि आपकी परेशानी न बढ़ सके। वहीं, अगर आपको करेले से एलर्जी या फिर किसी तरह की परेशानी है तो इस स्थिति में करेला खाने से पहले एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

करेले के साथ न पिएं दूध
अगर आप करेला खा रहे हैं, तो इसके साथ दूध का सेवन न करें। दूध और करेले का कॉम्बिनेशन स्वास्थ्य के लिए हेल्दी नहीं माना जाता है। इसके सेवन से आपको पेट संबंधी परेशानियां हो सकती हैं, जिसकी वजह से पेट में दर्द, सीने में जलन, एसिडटी इत्यादि हो सकता है। इसलिए करेले का सेवन करने से बचें।
दही के साथ न खाएं केरेला
दही और छांछ कई लोगों को काफी ज्यादा पसंद होता है। इसलिए वे किसी भी सब्जी के साथ दही या छाछ लेकर खाते हैं, लेकिन अगर आप करेले की सब्जी खा रहे हैं तो इसके साथ छाछ या फिर दही न लें। दरअसल, दही या छाछ में लैक्टिक एसिड पाया जाता है। ऐसे में यह करेले के साथ मिलकर एलर्जी की कारण बन सकता है। इसकी वजह से आपको स्किन रैशेज, खुजली, लालिमा इत्यादि की परेशानी हो सकती है। इसलिए करेले के साथ छाछ या फिर दही न खाएं।
आम खाने से बचें
गर्मियों में आम और करेला दोनों ही मार्केट में काफी ज्यादा आसानी से मिल जाता है। ऐसे में कई लोग आम खाने के बाद या फिर करेले खाने के बाद आम का सेवन कर लेते हैं। लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। दरअसल, दोनों का स्वभाव उल्टा होता है। ऐसे में आपको इससे पेट संबंधी परेशानी हो सकती है। मुख्य रूप से इसकी वजह से आपको उल्टी, सीने में जलन, मतली और एसिडिटी जैसी परेशानी होने की संभावना होती है।
भिंडी
करेले का सेवन करने के बाद भिंडी नहीं खानी चाहिए क्योंकि आपकी सेहत के लिए परेशानी बन सकता है। इन दोनों ही सब्जियों को पचने में काफी समय लगता है। इसलिए इन दोनों का सेवन साथ में ना करें।
मूली
करेले के साथ मूली भी नहीं खानी चाहिए क्योंकि इन दोनों की तासीर अलग होने की वजह से पेट में रिएक्शन हो सकता है, जो एसिडिटी और गले में कफ बन सकता है।
नोटः यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। 

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *