Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 10, 2025

बेटे सनी और बॉबी देयोल के साथ उत्तराखंड आएंगे बॉलीवुड के वीरू धमेंद्र

यमला पगला दिवाना की एक से लेकर तीन फिल्मी कड़ियां बनाने के बाद अब कोरोना काल ने बॉलीवुड के वीरू धर्मेंद्र को भी वेब सीरिज की तरफ आकर्षित कर लिया।

यमला पगला दिवाना की एक से लेकर तीन फिल्मी कड़ियां बनाने के बाद अब कोरोना काल ने बॉलीवुड के वीरू धर्मेंद्र को भी वेब सीरिज की तरफ आकर्षित कर लिया। ना सिनेमा हाल की टेंशन और घर बैठे दर्शकों तक आसानी से पहुंच। इसी को महसूस करते हुए अब धर्मेंद्र भी दोनों बेटे सनी और बॉबी देयोल के साथ वेब सीरिज का निर्माण करने जा रहे हैं। इसकी शूटिंग के लिए उन्होंने उत्तराखंड को चुना है।
प्राकृतिक सौंदर्य से लकदक उत्तराखंड फिल्म शूटिंग का नया हब बन रहा है। वर्ष 2020 के बाद प्रदेश के लिए जनवरी और फरवरी का महीना भी फिल्म निर्माण के लिहाज से काफी अच्छा रहा। इस दौरान यहां कुछ फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हुई तो कुछ की गतिमान है। अब फिल्म निर्माण से जुड़े सूत्रों की मानें तो बॉलीवुड के अभिनेता धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी देयोल और बॉबी देयोल को लेकर एक वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। इसकी शूटिंग वह देवभूमि में करना चाहते हैं। अप्रैल के अंत में वेब सीरीज की शूटिंग के लिए धर्मेंद्र के अपने बेटों के साथ यहां पहुंचने की उम्मीद है।
कुछ महीने से दून, मसूरी और ऋषिकेश में ‘बधाई दो’ की शूटिंग चली। इसमें अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मुख्य ने भूमिकाएं निभाया। इस फिल्म की पटकथा देहरादून निवासी अक्षत घिल्डियाल ने लिखी है। यह फिल्म ‘बधाई हो’ की सीक्वल है। वहीं,दो फरवरी से फिल्म ‘अंतरदृष्टि’ की भी दून और मसूरी में शूटिंग हुई। इस फिल्म के कुछ दृश्य राजपुर रोड और मसूरी में फिल्माए गए। इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में बंगाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता, इंद्रजीत चक्रवर्ती और शॉन बनर्जी हैं। रितुपर्णा फिल्म में दिव्यांग महिला का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म हिंदी के अलावा बंगाली और मराठी भाषा में भी रिलीज होगी। इसके साथ ही एक अन्य वेब सीरीज निरूपा की शूटिंग भी दून में हाल ही की गई।
पिछले साल हुई इनकी शूटिंग
वर्ष 2020 में देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश की दिलकश वादियों में फिल्म ‘तड़प’ की शूटिंग हुई थी। इसके बाद तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी हरिद्वार में ‘हसीन दिलरूबा’ की शूटिंग करने आए। इसी वर्ष अभिनेता शाहिद कपूर व अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग देहरादून व मसूरी में पूरी हुई। जनवरी 2021 में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग पूरी कर दून से वापस मुंबई गए। इसकी शूटिंग मसूरी, देहरादून व ऋषिकेश में तकरीबन 25 दिन तक चली।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Tipy a triky pre úspech vo vašej kuchyni, záhrade a bežnom živote. Objavte nové recepty, užitočné rady a praktické informácie pre pestovanie vašich vlastných plodín. Spoznajte skvelé nápady na zlepšenie vášho domáceho prostredia a životného štýlu. Čo je na obrázku zlé? Nájdenie chyby trvá Kde je chyba na obrázku? Iba Genius hádaniek: Uhádol kde sa medzi písmenami Ktorý hrad patrí k Super hádanka: Nájdite 3 rozdiely na Získajte tipy a triky pre zlepšenie svojho životného štýlu, objavte nové recepty a zaujímavé články o pestovaní zeleniny vo vašej záhrade. S našimi užitočnými informáciami a nápadmi môžete pripraviť chutné jedlá a vytvoriť úspešný záhradný projekt. Čítajte ďalej a dozviete sa viac!