Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 10, 2025

कोटद्वार में दो मृत पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, सिताबपुर एरिया संक्रमित घोषित, दस किमी तक अंडे व चीकन की दुकाने बंद

उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। पौड़ी जिले के कोटद्वार में दो पक्षियों के सैंपल की रिपोर्ट में इसकी पुष्टी हुई है। ऐसे में सिताबपुर क्षेत्र को संक्रमित घोषित कर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। साथ ही दस किमी के क्षेत्र में अंडे और चीकन आदि की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कोटद्वार के उप जिला मजिस्ट्रेट योगेश सिंह मेहरा ने बताया कि कोटद्वार स्थित समीप सिताबपुर वार्ड 16 में नाले के पास आठ जनवरी को मृत पक्षी मिले थे। इनकी जांच के लिए सैंपल भोपाल स्थित आइसीएआर भेजे गए थे। जहां से दो पक्षियों की रिपोर्ट H5N8 Avian Influenza Virus से ग्रसित आई। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पौडी गढ़वाल से प्राप्त सूचना के आधार पर जिलाधिकारी पौड़ी ने इस संदर्भ में गाइड लाइन के मुताबिक कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जहां मृत पक्षी पाए गए वहां नाले के स्थल को इसका केंद्र बिंदु मानते हुए इस क्षेत्र के एक किलोमीटर की परिधि मको संक्रमित जोन घोषित किया गया है। इसके तहत पश्चिम में त्रिलोक होटल पुलिया से देवी मन्दिर तक, पूरब में त्रिलोक होटल से बस स्टेशन तक, उत्तर में मोटर नगर रोड़-पैन्सिल फैक्ट्री-मानपुर गैराज रोड़ से झण्डाचौक बस स्टेशन तक, दक्षिण में बालासौड कौडिया रोड़ से होते हुए नजीबाबाद मुख्य मार्ग से लालबत्ती चौक तक का क्षेत्र शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त Infected Site से 10 किमी की परिधि में अवस्थित समस्त पोल्ट्री एवं अण्डे से सम्बन्धित दुकाने अग्रिम आदेशों तक बन्द रहेंगी। एवं उक्त Infected Site से 1 किमी की परिधि के Infected
Zone में किसी भी पक्षी प्रजाति के जीव का लाया अथवा ले जाया जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त आदेश का अनुपालन न करने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page