कोटद्वार में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, भांजा घायल
पौड़ी जिले के कोटद्वार में उमराव नगर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भांजा घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बिजनौर निवासी बताए जा रहे हैं।
हादसा 12 जनवरी की रात करीब आठ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक से दो युवक किशनपुरी से दुर्गापुरी की तरफ जा रहे थे। बाल भारती स्कूल के पास किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे मनोज कुमार (25 वर्ष) पुत्र बीर
सिह निवासी ग्राम करीमपुर बमनोली थाना मण्डावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके भांजा राजा (18 वर्ष) पुत्र सुधीर निवासी ग्राम चन्दक रायपुर थाना मण्डावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश घायल हो गया।
सूचना पर पुलिस घायल को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार ले गई। यहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।