दुकान के आगे किसी से बात कर रहा था बाइक सवार युवक, ट्रक की टक्कर से मौत, भांजा घायल
देहरादून में विकासनगर क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। बाइक पर बैठा उसका भांजा घायल हो गया। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक से दो युवक बस अड्डे की तरफ जा रहे थे। एक दुकान के आगे युवक ने बाइक रोकी और किसी से बात करने लगा। इसी बीच ट्रक ने बाइक पर टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक हादसा गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे हुआ। गुडरीच विकासनगर निवासी सुमेर चंद (25 वर्ष) पुत्र मिट्ठा लाल भांजे अनिल कुमार (20 वर्ष) पुत्र श्याम सिंह निवासी राजा रोड सेलाकुई को बस अड्डे तक छोड़ने बाइक से गया था।
गोपाल स्वीट्स विकासनगर के सामने एटनबाग विकासनगर निवासी अतुल पुत्र नान बाबू को देखकर उसने बाइक रोकी और उससे बाते करने लगा। इस दौरान हर्बटपुर की तरफ से विकासनगर की ओर जा रहे ट्रक ने एक घास की ट्रॉली को ओवरटेक करते हुए इनकी बाइक पर टक्कर मार दी। इससे सुमेर चंद और अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। अतुल को हल्की फुल्की खरोंच आई।
दोनों घायलों को सीएससी विकासनगर में उपचाल के लिए भेजा गया। यहां उपचार के दौरान सुमेर चंद की मौत हो गई। वहीं, अतुल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक के भाई सुग्गन ने ट्रक चालक के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी। इस पर पुलिस ने चालक को विकासनगर स्थित मुख्य बाजार चौहान होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।