Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 14, 2025

उत्तराखंड पुलिस की बड़ी उपलब्धि, सामुदायिक, स्मार्ट पुलिसिंग की पहल को बीपीआर एंड डी ने सराहा

उत्तराखंड पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सामुदायिक, स्मार्ट पुलिसिंग के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए राज्य पुलिस की पहल को बीपीआर एवं डी (BPR&D) की ओर से भी सराहा गया है।

उत्तराखंड पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सामुदायिक, स्मार्ट पुलिसिंग के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए राज्य पुलिस की पहल को बीपीआर एवं डी (BPR&D) की ओर से भी सराहा गया है। प्रधानमंत्री की स्मार्ट पुलिसिंग की जो परिकल्पना है, उस दिशा में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D), गृह मंत्रालय ने देश भर के विभिन्न राज्यों की पुलिस और अन्य पुलिस संगठनों के द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों पर एक किताब को प्रकाशित किया है। स्मार्ट पुलिसिंग की उत्तम कार्यप्रणालियां (Best Practices on Smart Policing) नाम से प्रकाशित इस किताब में देश भर के पुलिस संगठनों के पुलिसिंग विषयक उल्लेखनीय कार्यों में कुल तीस चुनिंदा कार्यों को शामिल किया गया है।
इसमें उत्तराखंड पुलिस की बाल भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम एवं भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के पुनर्वास के लिए चलाए गए ऑपरेशन मुक्ति, स्मार्ट पुलिसिंग के लिए स्मार्ट चीता पुलिस की तैनाती और महिलाओं की थानों में पहुंच को और अधिक सुगम बनाने के लिए समस्त थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने की मुहीम पर विस्तृत आलेख प्रकाशित हुआ है।
उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन मुक्ति अभियान का उद्देश्य विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ Integrated Drive चलाकर प्रभावी Enforcement के माध्यम से बच्चों की ओर से की जा रही भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम करना, भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में जनता को जागरूक करना, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना व उनके पुनर्वास के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना है। अभियान की थीम भिक्षा नहीं, शिक्षा दें व Educate a child है। अभियान के अन्तर्गत भिक्षावृत्ति से हटाकर कुल 1430 बच्चों का स्कूल/डेकेयर होम में दाखिला कराया गया है।

चीता पुलिस को स्मार्ट बनाये जाने, उनकी कार्य क्षमता एवं दक्षता को बढ़ाये जाने के लिए कुल 148 (30 महिला व 118 पुरूष) कर्मियों को एक माह का प्रशिक्षण देकर उनकी वर्दी में अतिरिक्त उपकरण जैसे बॉडी ऑन कैमरा, मल्टीपल बैल्ट, शॉर्ट रेन्ज आर्म्स देकर 24 फरवरी 2021 को जनपद देहरादून में तैनात किया गया। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किये गये हैं। महिला सम्बन्धी एवं अन्य प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही हेतु इन डेस्क की स्थापना की गयी है।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस उपलब्धी के लिए समस्त पुलिसजनों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की SMART (S-Sensitive & Strict, M-Modern with Mobility, A-Alert & Accountable, R- Reliable & Responsive, T-Trained & Techno-Savvy) Policing (स्मार्ट पुलिसिंग) की अवधारणा पर उत्तराखण्ड पुलिस अग्रसर है। उत्तराखंड पुलिस ने अपने व्यवसायिक कर्त्वय के साथ ही अपने मानवीय एवं नैतिक कर्त्वयों का भी निर्वहन कर पुलिस की छवि को बहुत निखारा है। हमारा उद्देश्य हमेशा ही पीड़ित केन्द्रित एवं जन केंद्रित पुलिसिंग है। हमें इस छवि को बनाये रखना है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *