गढ़वाल सभा देहरादून के नए हॉल के लिए किया गया भूमि पूजन और शिलान्यास
अखिल गढ़वाल सभा देहरादून के नए हॉल के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम सभा पदाधिकारियों की ओर से किया गया। देहरादून में इंद्रपुर नवादा में गढ़वाल सभा की भूमि पर हॉल के निर्माण के लिए डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने विधायक निधि से धनराशि दी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी के कार्यकाल के दौरान नवादा में उक्त पांच बीघा भूमि गढ़वाल सभा को आबंटित की गई थी। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि पर निकट भविष्य में शीघ्र ही सभा के सदस्यों, समाज व सरकार के सहयोग से बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन व कक्षों का भी निर्माण किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों के एक वृहद पुस्तकालयव संस्कृति भवन का भी निर्माण किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गढ़वाल सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने बताया कि उक्त निर्माण का उद्देश्य है कि पहाड़ के ज़रूरतमंद लोग इस केंद्र में शिक्षा व संस्कृति के शोध, अनुसंधान व संवर्धन के कार्य करें। सभा की उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट ने हॉल के निर्माण के लिए धनराशि आबंटित करने के लिए डोईवाला विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सभा के सांस्कृतिक सचिव उदय शंकर भट्ट, प्रवक्ता अजय जोशी, संगठन सचिव डॉ. सूर्य प्रकाश भट्ट, महिला कल्याण सचिव संगीता ढौंडियाल, पंडित दामोदर सेमवाल, पंडित दिवाकर भट्ट, द्वारिका बिष्ट, हेमलता नेगी, दिनेश सकलानी, नरेश रतूड़ी, कैलाश तिवारी, राजमोहन सिंह रावत, एसपी बडोनी, मोहन खत्री, मनोहर सकलानी, एस भंडारी, विनोद धस्माना आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।