भोजनमाताओं ने किया प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन, ये है मुख्य मांगे

अपने अधिकारों को लेकर भोजनमाताओं ने भी अब आंदोलन की राह पकड़ ली है। आज सोमवार 19 फरवरी को भोजनमाताओं ने प्रदर्शन किया। कल भी वे अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगी। ये प्रदर्शन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किया गया। सीटू से संबद्ध उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन ने नगर शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन भेजा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भोजनमाताएं देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित नगर शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर के कार्यालय पर एकत्रित हुईं। यहां नारेबाजी कर नगर शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सचिव विद्यालयी शिक्षा, निदेशक विद्यालयी शिक्षा व मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उनकी मुख्य मांगों में न्यूनतम वेतन 26000 रुपये करने, ग्रेजएटी की सुविधा, स्वास्थ्य, बीमा, सामाजिक सुरक्षा, मानदेय बढ़ाने, श्रम कानूनों का अनुपालन आदि की मांगे हैं। इस अवसर पर यूनियन की महामन्त्री मोनिका ने कहा कि भोजनमाताएं समाज मे सबसे कम मानदेय पर काम करती है। उन्हें मात्र 3000 रुपये ही दिए जा रहे हैं। वो भी ग्यारह माह का मानदेय दिया जाता है। इतनी कम राशि में उनके परिवार का गुजारा नही हो पाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यही नहीं, उन्हें निकालने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। इससे उनके सामने ओर भी आर्थिक संकट गहरा जाएगा। इस शासनादेश को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कल 20 फरवरी को मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि वर्तमान में केंद्र की मोदी व प्रदेश की धामी सरकार ने सभी स्कीम वर्करों के खिलाफ हमला बोल दिया है। उन्हें न्यूनतम वेतन तक नही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन वर्करों से उनका रोजगार छीन कर बड़े पुंजीपतियों के सुपुर्द किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे इन सरकारों का मजदूर विरोधी चेहरा सामने आ गया है। इसका उनका संगठन पुरजोर विरोध करता है। आने वाले समय मे मजदूर वर्ग इन्हें सत्ता से बेदखल कर देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सीटू के कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौढियाल, एसएस नेगी, आरती, रजनी रावत, भावना, अमरप्रीत कौर, बिमला, नीलम, बीना, शुशीला रावत, रिजबाल बानो, रानी, रेखा, चंद्रावती, सरिता, सोनाली, बसन्ती आदि भोजनमाताएं उपस्थित थीं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।