सोशल मीडिया में अश्लीलता के खिलाफ भारतीय जन महासभा ने दिया जंतर मंतर में धरना, जानिए क्या परोस रहे
भारतीय जन महासभा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जंतर मंतर पर आज एक दिवसीय धरना देकर विभिन्न सोशल साइट्स से अश्लील वीडियो, चित्र और कहानियां आदि हटाने की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार के नेतृत्व में यह धरना शुरू किया गया है।
भारतीय जन महासभा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जंतर मंतर पर आज एक दिवसीय धरना देकर विभिन्न सोशल साइट्स से अश्लील वीडियो, चित्र और कहानियां आदि हटाने की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार के नेतृत्व में यह धरना शुरू किया गया है।
संगठन के अध्यक्ष के मुताबिक उन्होंने 9 दिसंबर 2020 को इस मांग को लेकर एक पत्र भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को ईमेल से भेजा था। कोई जवाब नहीं आने पर 17 दिसंबर 2020 को एक रिमाइंडर भी भेजा। वहां से कोई जवाब नहीं आने के बाद प्रधानमंत्री को ट्विटर के माध्यम से बार-बार आग्रह किया गया कि भारतीय जन महासभा के लोगों को मिलने का समय दिया जाए। कहीं से इस संबंध में कोई भी उत्तर नहीं मिला। इस पर उन्हें धरने को मजबूर होना पड़ा। आज एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा गया है। इसमें 9 मांगे सम्मिलित की गई है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा कि गूगल , फेसबुक , यूट्यूब एवं अन्य सभी सोशल साइट्स पर अनेक अश्लील वीडियो, चित्र एवं कहानियां आदि दिखायी जा रही हैं। इस प्रकार से देश का युवा वर्ग दिग्भ्रमित हो रहा है। इसी से रेप की घटनाओं में भी बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इस प्रकार की अश्लील चीजें विभिन्न सोशल साइटस पर दिखा कर विदेशी लोग भारत की संस्कृति को नष्ट कर फिर से इस देश को गुलाम बनाने की साजिश रच रहे हैं।
दिया उदाहरण
उन्होंने कहा कि इसी तरह टीवी में ‘स्टार भारत’ नामक चैनल की ओर से सोमवार एवं शुक्रवार को रात्रि 9:00 बजे से ‘राधा कृष्ण’ नाम का सीरियल दिखाया जा रहा है।
इस सीरियल में राधा रानी को द्वारिका में रहते हुए दिखाया गया है। साथ ही इस प्रकार का माहौल दिखाया जा रहा है, जैसे द्वारिका में हमेशा पारिवारिक कलह की स्थिति रही हो। वहीं, राधा रानी वृंदावन छोड़ कर कभी भी द्वारिका नहीं गई ।
इस प्रकार से गलत इतिहास दिखा कर आने वाली पीढ़ी को भ्रमात्मक संदेश दिया जा रहा है। इस प्रकार के सीरियल को बंद करवाया जाए और भविष्य में इस प्रकार के सीरियल को संबंधित पदाधिकारी पास ना करें।
सेक्स सर्विस का आफर
उन्होंने बताया कि इन दिनों व्हाट्सएप में एक पोस्ट ‘ मोनिका अग्रवाल इज इन जमशेदपुर ‘ के नाम से चल रही है और इसमें खुलेआम सेक्स सर्विस का ऑफर दिया गया है। इन लोगों के द्वारा ही कुछ और भी चीजें लोगों को बताई जा रही है जो कि काफी गंदगी परोसने वाली एवं देश के युवाओं को अश्लीलता में डूब जाने की बातें बताने वाली चीजें हैं । इस प्रकार से हमारी संस्कृति को नष्ट करने का काम हो रहा है जिसे रोके जाने की आवश्यकता है ।
बने कड़ा कानून
उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के मामलों में कानून बड़ा लचीला है। ऐसी स्थिति में अनेक रेपिस्ट कई प्रकार से छूट जा रहे हैं। ऐसा भी देखा गया है कि उसने रेप किया है, लेकिन नाबालिग बोल कर छोड़ दिया गया। निर्भया कांड का पांचवा दोषी जो कि सबसे बड़ा गुनाहगार था वह बच निकला। यह अत्यंत ही दु:ख का विषय है।
हमारी मांग है कि ऐसे दुष्ट को खोज कर अब भी उसे सजा दी जाए। भले इसके लिए कानून में आवश्यकतानुसार संशोधन और वह भी पिछली तिथि से प्रभावी किया जा सकता है। रेप के मामलों में इतना कड़ा कानून बनाए जाने की आवश्यकता है कि रेपिस्ट को पकड़ में आते ही एक सप्ताह के अंदर मौत की ही सजा सुनाई जाए।
धरने पर बैठने वालों में हरीश चंद्र आर्य नई दिल्ली, श्याम सुंदर मिश्रा, पूजा शर्मा, सोनम कुमारी, लक्ष्मी गोसाई मेरठ, सरोज कुमारी शर्मा, वीरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।