भारतीय वैश्य महासंघ का युवक युवती परिचय सम्मेलन, शादी के लिए मिले 500 आवेदन
भारतीय वैश्य महासंघ देहरादून की ओर से आज रविवार नौ जून को देहरादून के रेसकोर्स चौक स्थित अतिथि भवन में विवाह योग्य वैश्य युवक युवतियों का सप्तम परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें 500 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें शादी के लिए 350 से अधिक आवेदन युवको और युवतियों के लगभग 140 आवेदन प्राप्त हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सर्वप्रथम संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, प्रदेश संयोजक राजेंद्र गोयल, महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, संरक्षक राजीव गर्ग, महिला अध्यक्ष रीता अग्रवाल के साथ ही जीएमएस मंडल के संजय गुप्ता, संजय गर्ग, शिखर कुच्छल, महावीर गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद स्मृद्धि वर्मा ने मंच पर गणेश वंदना पर सुंदर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि विवाह के लिए आवेदन करने वालों में उत्तराखंड प्रदेश के साथ ही दिल्ली, मुंबई, बिहार, हिमाचल, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर समस्तीपुर आदि से आवेदन आए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में एकमात्र हमारे संगठन की ओर से ही यह रचनात्मक प्रयास किया जा रहा है कि मनपसंद वर वधु का चुनाव एक ही छत के नीचे हो जाए। संस्था को इसमें सफलता भी मिली है। इन परिचय सम्मेलनों के माध्यम से लगभग सैकड़ो युवक युवतियां अपना-अपना घर बसा कर सुखद गृहस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस परिचय सम्मेलन के लिए आवेदन करने वालों को संकलित करते हुए परिचय सम्मेलन 2024 स्मारिका का आज विमोचन भी किया गया। इस स्मारिका को आवेदकों को वितरित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम स्थल पर ही लगभग 109 जोड़ों ने एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया। साथ ही शादी की बातचीत को आगे बढ़ाने की शुरुआत की गई। जन्मपत्री का मिलन आचार्य विप्र एवं कंप्यूटर से किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इस मौके पर जीएमएस मंडल के शिखर कुच्छल, ज्योति वर्मा ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही मधुर भजन के साथ मधुर गाने सुना कर सभी को आनंदित कर दिया। बीच-बीच में प्रतिभा डांस अकादमी के बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल, महामंत्री दीपक सिंघल, विशाल गुप्ता, हरीश मित्तल, सतीश कंसल, सुनील अग्रवाल, आनंद स्वरूप गुप्ता, चंद्रगुप्त विक्रम, राजीव गर्ग, डीसी बंसल, पार्षद अजय सिंगल के साथ ही काशीपुर, ऋषिकेश, हरिद्वार, रामनगर आदि के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने भी अपने शुभकामनाएं दी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।