कोविड-19 टीकाकरण को भारत विकास परिषद ने तैयार किए स्वयंसेवक, जिलों के डीएम को सौंपी सूची
कोविड 19 के टीकाकरण को लिए शासन को प्रसाशन की हर संभव मदद करने को लेकर भारत विकास परिषद ने भी कमर कस ली है। इसके लिए स्वयंसेवक तैयार कर लिए गए हैं। इनकी सूची भी जिलों के डीएम को सौंप दी गई है। संगठन के कार्यकर्ताओं की इस तत्परता को देख जिलाधिकारियों ने भी उनकी प्रशंसा की। साथ ही कहा कि सबसे पहले किसी संगठन ने इस कार्य के लिए तेजी से पहल की है। ये एक सराहनीय कदम है।
भारत विकास परिषद के प्रांतीय (गढ़वाल प्रांत) अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रम ने बताया कि परिषद की स्थापना 1963 में सेवा और संस्कार के उद्देश्य से की गई है। देश भर में इससे 75000 से अधिक स्वयंसेवक जुड़े हैं। कोरोनाकाल में संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर कोविड फंड में पीएम केयर फंड के लिए दो करोड़ रुपये का सहयोग भी किया था। उन्होंने बताया कि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गजेंद्र सिंह संधू हैं।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2020/12/भारतविकास2-8.png)
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की स्वास्थ्य मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता हुई थी। इसमें उन्होंने संगठन से भी अपेक्षा की थी कि कोरोना की वैक्सीनेशन लगाने में मदद के लिए स्वयंसेवकों की टीम बना ली जाए। इसी कड़ी में उत्तराखंड में जिला स्तर पर टीमें गठित कर दी गई हैं। इन टीमों की सूची जिलाधिकारियों को सौंप दी गई। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी और हरिद्वार के जिलाधिकारियों ने संगठन के इस प्रयास की प्रशंसा भी की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।